Maha Shivratri 2025: महाशिवरात्रि पर 10 हजार नागा साधुओं ने किए बाबा विश्वनाथ के दर्शन, प्रयागराज से लेकर अयोध्या तक ‘हर-हर महादेव’ की गूंज

Maha Shivratri 2025:2 ज्योतिर्लिंग में से एक कशी विश्वनाथ के दर्शन के लिए भक्तों का तांता आधी रात से ही लगा है. इसके साथ ही आज महाकुंभ का आखिर स्नान के साथ समापन होने जा रहा है. जिस कारण यहां करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हुए हैं. आयोध्या में भी भक्तों का हुजूम देखने को मिल रहा है.
Maha Shivratri 2025

महा शिवरात्रि 2025

Maha Shivratri 2025: आज महा शिवरात्रि का दिन है. देश के कोने कोने लोग शिव के 12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने पहुंच रहे हैं. लेकिन महादेव के दर्शन और गंगा स्नान के लिए सबसे ज्यादा भीड़ उत्तर प्रदेश में देखी जा रही है. 12 ज्योतिर्लिंग में से एक कशी विश्वनाथ के दर्शन के लिए भक्तों का तांता आधी रात से ही लगा है. इसके साथ ही आज महाकुंभ का आखिर स्नान के साथ समापन होने जा रहा है. जिस कारण यहां करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हुए हैं. आयोध्या में भी भक्तों का हुजूम देखने को मिल रहा है. नजारा यह है कि उत्तर प्रदेश कोने-कोने से ‘हर हर महादेव’ की गूंज सुनने को मिल रही है.

पहली बार बाबा देंगे 45 घंटे तक दर्शन

बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए मंदिर का कपाट सुबह 2.30 बजे से ही भक्तों के लिए खोल दिया गया है. ऐसा पहली बार होगा की बाबा विश्वनाथ अपनों भक्तों को लगातार 45 घंटे तक दर्शन देंगे. अगले 45 घंटे तक बाबा के दर्शन भक्त करेंगे. यह फैसला वाराणसी में भक्तों की भीड़ को देखते हुए लिया गया है.

वहीं महाकुंभ में शाही स्नान से लौटे नागा साधुओं ने बाबा के दर्शन किए. इस दौरान 10 हजार की संख्या में मौजूद नागा साधुओं ने हाथ में गदा-त्रिशूल ले हाथी-घोड़े की सवारी पर विश्वनाथ मंदिर पहुंचे. शरीर पर भस्म और फूलों की माला के साथ हर-हर महादेव का उद्घोष करते हुए आए इन नागा साधुओं का नजारा भव्य दिखा. 7 शैव अखाड़ों के करीब 10 हजार से ज्यादा नागा साधु बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने के लिए पहुंचे.

अखाड़ों और भक्तों की भीड़ को देखते हुए कशी में प्रशासन ने कई तैयारियां की है. नागा संतों के लिए काशी विश्वनाथ मंदिर के रास्ते की बैरिकेडिंग की गई है. लाखों की संख्या में भक्त नागा संतों का आशीर्वाद लेने के लिए रात से ही सड़क किनारे खडे़ हैं. सबसे पहले जूना अखाड़े के नागा संन्यासी मंदिर पहुंचे, जिसके साथ महामंडलेश्वर अवधेशानंद भी मौजूद रहे.

वहीं, अब आम भक्तों की बात करें तो बाबा के दर्शन के लिए मंदिर के बाहर आधी रात से ही लोगों की लाइनें लगने लगी थी. लाखों की संख्या में भक्त मंदिर के बाहर लाइन में लगे हुए हैं.

अब बात करें महाकुंभ की तो यहां महाशिवरात्रि के लिए ‘महा प्लान’ बनाया गया है. जिसके तहत संगम स्नान करने आ रहे भक्तों को उसी मुताबिक आगे बढ़ाया जा रहा है. बता दें कि महाकुंभ का आज आखिरी दिन है. पिछले 44 दिन में 65 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई है.

आज सुबह 11 बजे तक लगभग 90 लाख लोगों ने संगम में स्नान कर लिया है. महाशिवरात्रि पर 3 करोड़ श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है. योगी सरकार ने दावा किया कि दुनिया में हिंदुओं की आधी आबादी के बराबर लोग यहां आए हैं.

इधर, महाशिवरात्रि पर राम लला के दर्शन करने के लिए भी लोग आयोध्या पहुंच रहे हैं. लाखों की संख्या में पहुंच रहे भक्तों को देखे प्रशासन ने जगह-जगह बैरिकेटिंग की हुई है.

यह भी पढ़ें: ऐसे ही नहीं जेपी नड्डा से मिलने गेस्ट हाउस पहुंचे नीतीश कुमार, बिहार में सियासी बवंडर की हो गई है शुरुआत!

महाशिवरात्रि CM योगी सुबह सो एक्टिव

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाकुंभ के अंतिम स्नान और महाशिवरात्रि के अवसर पर सुबह से ही एक्टिव हैं. बीते सभी अमृत स्नान और स्नान पर्व की तरह CM योगी सुबह 4 बजे से ही व्यवस्थाओं को देखने के लिए कंट्रोल रूम पहुंच गए. गोरखपुर प्रवास के चलते उनके लिए गोरखनाथ मंदिर में ही कंट्रोल रूम स्थापित किया गया, जहां वह स्नान पर्व पर पल-पल की मॉनीटरिंग करते नजर आए. टीवी पर उन्होंने श्रद्धालुओं के स्नान की एक-एक फीड को लाइव देखा और कंट्रोल रूम से ही आला अधिकारियों को निर्देशित किया.

ज़रूर पढ़ें