राजस्थान के दौसा में भीषण सड़क हादसा, पिकअप-कंटेनर की टक्कर में 11 लोगों की मौत, मरने वालों में 7 बच्चे भी शामिल
दौसा में भीषण सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत
Rajasthan: बुधवार, 13 अगस्त को राजस्थान के दौसा जिले में मनोहरपुर नेशनल हाईवे पर एक दर्दनाक और भीषण सड़क हादसा हुआ. इस भीषण हादसे में एक पिकअप और कंटेनर में जोरदार टक्कर हुई. इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई, जिनमें 7 बच्चे और 4 महिलाएं शामिल हैं.
हादसे में उत्तर प्रदेश के कासगंज के श्रद्धालु जो खाटूश्यामजी मंदिर से दर्शन कर लौट रहे थे. हादसे में 20 से अधिक लोग घायल हुए हैं, जिनमें से कई की हालत गंभीर बानी हुई है.
घायलों की स्थिति
हादसे की सूचना मिलते ही दौसा पुलिस और जिला प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचीं. घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया. गंभीर रूप से घायल 9 लोगों को जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल रेफर किया गया, जबकि अन्य का इलाज दौसा के जिला अस्पताल में चल रहा है. दौसा के जिला कलेक्टर देवेंद्र कुमार और पुलिस अधीक्षक सागर राणा ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना और राहत कार्यों की निगरानी की. प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है.
#WATCH | Dausa, Rajasthan | Visuals from Shri Ramkaran Joshi Hospital in Dausa, where people injured in the accident between a passenger pick-up and a trailer truck near Bapi have been brought for treatment. pic.twitter.com/0ytIMiV7T8
— ANI (@ANI) August 13, 2025
हादसे का कारण
पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला कि तेज गति और लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, टक्कर इतनी जोरदार थी कि पिकअप का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और कई यात्री वाहन में फंस गए. पुलिस ने कंटेनर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
मृतकों और घायलों की पहचान
मृतकों में 7 बच्चे और 4 महिलाएं शामिल हैं, जो सभी उत्तर प्रदेश के कासगंज (एटा) के निवासी थे. ये लोग खाटूश्यामजी मंदिर से दर्शन कर अपने घर लौट रहे थे. मृतकों की पहचान अभी पूरी तरह से नहीं हो पाई है और प्रशासन परिजनों से संपर्क करने की कोशिश में है. घायलों में भी कई की हालत नाजुक बताई जा रही है. इस हादसे के बाद सड़क पर लंबा जाम लग गया, जिसे पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद खोला.
यह भी पढ़ें: सुरेश रैना पर ED की नजर, बढ़ सकती हैं मुश्किलें, अवैध सट्टेबाजी ऐप से जुड़े मामले में किया तलब
प्रशासन का बयान
दौसा जिला कलेक्टर देवेंद्र कुमार ने कहा- ‘प्रारंभिक रिपोर्ट के मुताबिक, बापी के पास हुए इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई है. 9 लोगों को इलाज के लिए रेफर किया गया है, और 3 का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. हम मृतकों के परिजनों को हर संभव मदद प्रदान करेंगे.’