UP News: यूपी में आंधी-तूफान का कहर, 22 लोगों की मौत, सरकार ने 4-4 लाख रुपये के मुआवजे का किया ऐलान

UP News: उत्तर प्रदेश में आंधी-बारिश, बिजली गिरने और ओले गिरने से राज्य के 45 जिले प्रभावित. 22 लोगों की मौत. इसके साथ ही 15 मकान ढहे. 45 मवेशियों की मौत हो गई. सरकार ने 4-4 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया है
22 people died due to thunderstorm and lightning in Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश में आंधी-बारिश और बिजली गिरने से 22 लोगों की मौत

UP News: गुरुवार यानी 10 अप्रैल को उत्तर प्रदेश में मौसम ने अचानक करवट ली. पश्चिमी विक्षोभ के कारण प्रदेश के 45 से ज्यादा जिलों में इसका असर देखने को मिला. आंधी-तूफान, बारिश, ओले गिरने और बिजली गिरने की वजह से 22 लोगों की मौत हो गई. उत्तर प्रदेश सरकार ने मामले की गंभीरता को देखते हुए 4-4 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया है.

मुरादाबाद में बिजली गिरने से 5 झुलसे

गुरुवार को मुरादाबाद के तीर्थंकर महावीर विश्वविद्यालय के कैंपस में बिजली गिरने से 5 छात्र झुलस गए. इनमें से 2 गंभीर हालत में हैं. वहीं सहारनपुर और ललितपुर में बड़े साइज के ओले गिरे. संत कबीरनगर में सबसे ज्यादा 20.5 एमएम बारिश हुई. राजधानी लखनऊ, कानपुर और नोएडा में आंधी-बारिश का असर देखने को मिला. गोरखपुर में 15.7 मिमी बारिश दर्ज की गई. इसके अलावा राज्य के 19 जिलों में 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली.

लखीमपुर खीरी और पीलीभीत में ओले भी गिरे. इस वजह से हजारों एकड़ की फसल को नुकसान पहुंचा.

ये भी पढ़ें: फेमस यूट्यूबर अपूर्वा मखीजा पर हुआ काला जादू? ‘द रिबल किड’ ने सुनाया ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ का पूरा किस्सा

15 मकान भी ढह गए, 45 मवेशी मरे

वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से राज्य में इसका कहर देखने को मिला. आंधी-तूफान, बिजली गिरने और ओले गिरने की वजह से 15 मकान ढह गए. अलग-अलग जिलों में 22 लोगों की जान चले गई. बिजली गिरने से फतेहपुर, आजमगढ़ में 3-3, फिरोजाबाद, कानपुर देहात और सीतापुर में 2-2, गाजीपुर, गोण्डा, अमेठी, संत कबीरनगर और सिद्धार्थनगर में 1-1 मौत हुई.

वहीं आंधी-तूफान से बलिया, कन्नौज, बाराबंकी, जौनपुर और उन्नाव में 1-1 मौत हुई. उत्तर प्रदेश सरकार ने जान गंवाने वालों के परिजनों को 4 लाख रुपये राहत राशि देने का ऐलान किया. सरकार की ओर से मुआवजे की राशि के तहत बड़े दुधारू पशु के नुकसान पर 37,500 रुपये, छोटे दुधारू पशु पर 4 हजार रुपये, बड़े गैर-दुधारू पशु पर 32 हजार रुपये और छोटे गैर-दुधारू पशु की मौत पर 20 हजार रुपये देने का ऐलान किया गया.

ज़रूर पढ़ें