ICG और इंडोनेशिया तटरक्षक बल के बीच दिल्ली में हुई उच्च स्तरीय बैठक
आईसीजी-इंडोनेशिया तटरक्षक की बैठक
ICG: भारतीय तटरक्षक बल और इंडोनेशिया के तटरक्षक बल के बीच नई दिल्ली स्थित मुख्यालय में सोमवार को उच्च स्तरीय बैठक हुई. भारत-इंडोनेशिया व्यापक द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए तीन साल के लिए दोनों तटरक्षक बलों के बीच तटीय सुरक्षा और सहयोग को लेकर MoU को नवीनीकृत किया गया.
इसके पहले, दोनों पक्षों के बीच 06 जुलाई 2020 को समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए थे, जो एक सुरक्षित और संरक्षित हिंद-प्रशांत क्षेत्र के प्रति भारत सरकार के दृष्टिकोण को रेखांकित करता एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुआ है.
समझौता ज्ञापन के प्रावधानों के अंतर्गत, BAKAMLA प्रमुख वाइस एडमिरल इरवान्स्याह के नेतृत्व में आठ सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल 24 से 28 जनवरी तक भारत के दौरे पर है. इसमें 27 जनवरी 2025 को आईसीजी और BAKAMLA के बीच दूसरी उच्च स्तरीय बैठक का आयोजन भी शामिल है.
दूसरी उच्च स्तरीय बैठक का नेतृत्व भारतीय तटरक्षक बल की ओर से महानिदेशक परमेश शिवमणि ने किया. इस बैठक में समुद्री खोज एवं बचाव, प्रदूषण प्रतिक्रिया और समुद्री कानून प्रवर्तन के क्षेत्रों में परिचालन स्तर पर बातचीत और क्षमता निर्माण को बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित किया गया.
बैठक के दौरान दोनों पक्षों ने समझौता ज्ञापन के प्रावधानों के अनुसार आपसी सहयोग को मजबूत करने पर सहमति जताई. इस बैठक के दौरान सर्वोत्तम उपायों को साझा करने और पेशेवर आदान-प्रदान जारी रखने पर भी दोनों पक्षों के बीच सहमति बनी.