Waqf Law: वक्फ कानून के खिलाफ बंगाल के मुर्शिदाबाद में फिर भड़की हिंसा, 5000 लोगों ने रेलवे ट्रैक जाम किया; BSF तैनात
वक्फ कानून के विरोध में हिंसक प्रदर्शन.
Waqf Law: वक्फ कानून के खिलाफ देशभर में प्रदर्शन हो रहा है. पश्चिम बंगाल में ये प्रदर्शन हिंसक हो गया है. जानकारी के मुताबिक मुर्शिदाबाद में गोली लगने से मौत की खबर है. हालात को काबू में करने के लिए BSF को तैनात किया गया है. शमसेरगंज के सुतिर साजुर मोड़ पर NH12 जाम किया गया. जिसके बाद पुलिस ने भीड़ को हटाने कई राउंड आंसू गैस के गोले दागे. फिलहाल इलाके में सड़क, रेल, यातायात और इंटरनेट को बंद कर दिया गया है.
5000 लोगों ने रेलवे ट्रैक जाम किया
वेस्टर्न रेलवे ने के मुताबिक दोपहर के समय लगभग 5000 हजार लोगों ने धुलियान गंगा स्टेशन के पास ट्रैक जाम कर दिया था. भीड़ खुलेआम पुलिस वाहनों में तोड़फोड़ कर रही है. भीड़ के हमले में 10 पुलिसकर्मी भी घायल हो गए हैं.
मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के ऐलान के बाद प्रदर्शन
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) ने वक्फ कानून के विरोध में प्रदर्शन का ऐलान किया है. ‘वक्फ बचाव अभियान’ के तहत प्रदर्शन किया जा रहा है. इस प्रदर्शन का पहला फेज 07 जुलाई यानी 87 दिन तक चलेगा. इसमें वक्फ कानून के विरोध में 1 करोड़ हस्ताक्षर कराए जाएंगे. जिसको प्रधानमंत्री मोदी को भेजा जाएगा.
वक्फ कानून पर क्यों है विवाद?
वक्फ संशोधन बिल में वक्फ बोर्डों के कामकाज में पारदर्शिता लाने और संपत्तियों के दुरुपयोग को रोकने के लिए कई बदलाव प्रस्तावित किए गए हैं. सरकार का दावा है कि यह कानून वक्फ संपत्तियों का बेहतर प्रबंधन सुनिश्चित करेगा. हालांकि, विपक्ष और मुस्लिम संगठन इसे धार्मिक स्वायत्तता पर हमला मान रहे हैं. उनका कहना है कि इस कानून से वक्फ बोर्डों की स्वतंत्रता खत्म हो जाएगी और संपत्तियों पर सरकारी नियंत्रण बढ़ जाएगा.
वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शनों का सिलसिला बढ़ता जा रहा है. AIMPLB और अन्य संगठनों ने शांतिपूर्ण आंदोलन को और तेज करने की बात कही है. दूसरी ओर, सरकार और बीजेपी इस कानून को मुस्लिम समुदाय के लिए फायदेमंद बताने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे. आने वाले दिनों में यह मुद्दा और गर्माने की संभावना है.