Israel Attack On Iran: इजरायली हमले में 78 लोगों की मौत, बौखलाए इरान ने अमेरिका के साथ परमाणु वार्ता रद्द की

ईरान की राजधानी तेहरान में इजरायल के हवाई हमले में अब तक 78 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 300 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं
File Photo

File Photo

Israel Attack on Iran: ईरान की राजधानी तेहरान में इजरायल के हवाई हमले में अब तक 78 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 300 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. ये जानकारी ईरान की सरकारी मीडिया ने दी है. इनमें ईरान के 6 परमाणु वैज्ञानिक और टॉप 4 मिलिट्री कमांडर समेत 20 सैन्य अधिकारी भी मारे गए हैं. शुक्रवार तड़के इजरायल के 200 फाइटर जेट्स ने ईरान के 6 ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की थी. इसमें ईरान के 4 परमाणु ठिकाने और 2 मिलिट्री साइट्स भी तबाह हो गए.

हमले के बाद अमेरिका के साथ परमाणु वार्ता रद्द की

वहीं तेहरान पर हुए हमले के बाद ईरान ने अमेरिका से चल रही परमाणु वार्ता को रद्द कर दिया है. ईरान के विदेश मंत्रालय की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि इस तरह की उकसावे वाली कार्रवाई के बाद किसी भी तरह की बातचीत की कोई गुंजाइश नहीं रह जाती है.

इजरायली PM ने प्रधानमंत्री मोदी से की बात

इजरायल की एयर स्ट्राइक के बाद इजरायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने PM मोदी से फोन पर बात की. इस दौरान नेतन्याहू ने PM मोदी को मिडिल ईस्ट के हालात पर चर्चा की. इजरायल के हमले के बाद मिडिल ईस्ट में काफी तनाव की स्थित उत्पन्न हो गई है.

इजरायल के हमले में दागे 100 ड्रोन

वहीं इजरायल के हवाई हमले के जवाब में ईरान ने भी 100 से ज्यादा ड्रोन दागे. जबकि इजरायली सेना का ने सभी ड्रोन को मार गिराने का दावा किया है. इजरायल की सेना का कहना है कि एक भी ड्रोन इजरायल के अंदर नहीं पहुंच सका है.

हमले को ‘ऑपरेशन राइजिंग लायन’ नाम दिया

इजरायल ने 13 जून की तड़के सुबह ईरान की राजधानी तेहरान और अन्य प्रमुख सैन्य ठिकानों पर बड़े पैमाने पर हवाई हमले किए. इजरायली सेना (IDF) ने इन हमलों को ‘ऑपरेशन राइजिंग लायन’ नाम दिया है. जिसका उद्देश्य ईरान के परमाणु कार्यक्रम और बैलिस्टिक मिसाइल उत्पादन क्षमता को नष्ट करना बताया गया. इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने दावा किया कि यह हमला ईरान के परमाणु हथियार बनाने की क्षमता को रोकने के लिए था, जो इजरायल और वैश्विक सुरक्षा के लिए ‘अस्तित्व का खतरा’ है.

ये भी पढ़ें: Air India के सभी बोइंग ड्रीमलाइनर विमानों की होगी सुरक्षा जांच, क्रैश हुए विमान का ब्लैक बॉक्स बरामद, खुलेंगे हादसे के राज!

ज़रूर पढ़ें