Independence Day 2025: 78वां या 79वां… इस साल कौन-सा स्वतंत्रता दिवस मना रहा है भारत?

Independence Day 2025: 15 अगस्त को भारत अपना स्वतंत्रता दिवस मनाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस साल भारत 78वां या 79वां कौन-सा स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है?
independance_day

स्वतंत्रता दिवस

Independence Day 2025: तारीख 15 अगस्त और साल 1947… इस दिन भारत को अंग्रेजी हुकूमत से आजादी मिली थी. 15 अगस्त को हर साल भारत अपना स्वतंत्रता दिवस मनाता है. 1947 में इसी दिन भारत ने ब्रिटिश शासन से आजादी हासिल की थी और एक स्वतंत्र राष्ट्र बना था. इस साल देश की आजादी के 78 साल पूरे हो रहे हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस साल भारत अपना 78वां या 79वां कौन-सा स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. चलिए जानते हैं-

78वां या 79वां स्वतंत्रता दिवस?

15 अगस्त 1947 को भारत को आजादी मिली थी, जिसे पहला स्वतंत्रता दिवस माना जाता है. इस साल 2025 में आजादी के 78 साल पूरे हो चुके हैं, लेकिन गिनती के मुताबिक यह 79वां स्वतंत्रता दिवस है.

स्वंतत्रता दिवस

हर साल स्वंतत्रता दिवस के मौके पर देश के प्रधानमंत्री लाल किला पर तिरंगा फहराते है. इसके बाद राष्ट्रगान गाया जाता है और देश के लिए बलिदान देने वाले स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि दी जाती है. इस साल के स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं.

स्वतंत्रता दिवस से जुड़े 5 रोचक तथ्य

  • आधी रात को मिली थी आजादी
    15 अगस्त 1947 की आधी रात को भारत स्वतंत्र हुआ.14 अगस्त को संविधान सभा की विशेष बैठक शुरू हुई, जो आधी रात तक चली. उसी समय जवाहरलाल नेहरू ने पहले प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली और ब्रिटिश शासन समाप्त हुआ.
  • 15 अगस्त क्यों?
    15 अगस्त का चयन इसलिए हुआ क्योंकि यह दिन दक्षिण कोरिया और बहरीन की स्वतंत्रता का दिन भी था. साथ ही यह द्वितीय विश्व युद्ध के अंत में जापान के आत्मसमर्पण की वर्षगांठ थी.
  • तिरंगे का इतिहास
    भारत के तिरंगे का डिजाइन स्वतंत्रता सेनानी पिंगली वेंकैया ने तैयार किया था. वे महात्मा गांधी के अनुयायी थे और उन्होंने राष्ट्र के लिए एक अलग ध्वज की आवश्यकता को पहचाना.
  • राष्ट्रगान का इतिहास
    ‘जन-गण-मन’ रवीन्द्रनाथ टैगोर द्वारा लिखा गया था, जिसे मूल रूप से बंगाली में ‘भारतो भाग्यो बिधाता’ के नाम से जाना गया. 24 जनवरी 1950 को इसे संविधान सभा ने राष्ट्रगान के रूप में अपनाया.
  • स्वतंत्रता दिवस समारोह
    हर साल 15 अगस्त को सुबह प्रधानमंत्री लाल किले पर तिरंगा फहराते हैं और राष्ट्र को संबोधित करते हैं.

ये भी पढ़ें- रक्षाबंधन के कितने दिनों बाद उतारनी चाहिए राखी? जानें शुभ दिन और सही तरीका

ज़रूर पढ़ें