AAP के 8 विधायकों ने थामा बीजेपी का दामन, कल ही छोड़ी थी पार्टी, टिकट ना मिलने से थे नाराज

बीजेपी में शामिल होने वाले विधायकों में भावना गौड़, मदन लाल, गिरीश सोनी, राजेष ऋषि, बीएर जून, पवन शर्मा, रोहित मेहरोलिया और नरेश यादव शामिल हैं.
Delhi

8 आप विधायकों ने ज्वाइन की बीजेपी

Delhi Election 2025: आम आदमी पार्टी से इस्तीफा देने वाले 8 विधायक शनिवार को बीजेपी में शामिल हो गए. सभी विधायकों को बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बैजयंत पांडा और दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने बीजेपी के सदस्यता दिलाई. इन्होंने एक दिन पहले ही आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दिया था.

बीजेपी में शामिल होने वाले विधायकों में भावना गौड़, मदन लाल, गिरीश सोनी, राजेष ऋषि, बीएर जून, पवन शर्मा, रोहित मेहरोलिया और नरेश यादव शामिल हैं. इस दौरान बैजयंत पांडा ने कहा कि 8 विधायक आप-दा मुक्त हो गए, अब दिल्ली की बारी है.

नहीं मिला था टिकट

आप छोड़ बीजेपी ज्वाइन करने वाले विधायकों को दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए टिकट नहीं मिला था. इन विधायकों में जनकपुरी से विधायक राजेश ऋषि, कस्तूरबा नगर से विधायक मदनलाल, त्रिलोकपुरी से विधायक रोहित महरौलिया, महरौली से विधायक नरेश यादव, आदर्श नगर से पवन शर्मा, पालम से विधायक भावना गौड़, बिजवासन विधायक बीएस जून और मादीपुर विधायक गिरीश सोनी शामिल हैं.

सभी विधायकों ने सोशल मीडिया पर अपने इस्तीफे देकर पार्टी छोड़ दी. महरौली से विधायक नरेश यादव ने लिखा, “ईमानदारी की राजनीति के लिए आप में शामिल हुआ, लेकिन आज ईमानदारी नहीं बची है. मैंने महरौली विधानसभा सीट पर पिछले 10 साल से ईमानदारी से काम किया है.”

यह भी पढ़ें: Budget 2025: मोबाइल फोन-टीवी से लेकर ईवी तक… जानिए बजट में क्या सस्ता और क्या हुआ महंगा

टिकट नहीं मिलने पर छोड़ी पार्टी- आप

आम आदमी पार्टी ने 8 विधायकों के पार्टी छोड़ने पर कहा कि कई लोग आप ज्वाइन करना चाहते हैं, कई लोग टिकट चाहते हैं. इस बार जिन विधायकों को टिकट नहीं दिया तो नाखुश हो कर पार्टी छोड़ दी. केजरीवाल के सच्चे लोग आखिर तक उनके साथ खड़े रहेंगे.

ज़रूर पढ़ें