Uttarakhand: सहस्त्रताल ट्रैक पर हुए हादसे में 9 लोगों की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी वायु सेना
Uttarakhand News: उत्तराखंड के सहस्त्रताल ट्रेकिंग रूट पर बड़ा हादसा हो गया है. सहस्त्रताल पर ट्रैकिंग के लिए गए नौ लोगों ट्रेकरों की मौत की खबर सामने आ रही है. जबकि 13 को जिंदा बचा लिया गया है. उत्तराखंड के सहस्त्रताल ट्रेकिंग रूट पर ये कोई पहली घटना नहीं है. इससे पूर्व भी उत्तरकाशी में पर्वतारोहण ट्रेकिंग के दौरान ऐसे हादसे का शिकार हो चुके हैं. हर साल ऐसे हादसे यहां सामने आते रहे हैं.
फिलहाल इस पूरे मामले में राज्य सरकार ने काफी तेजी से काम किया है और अब तक 13 लोगों को बचाया जा चुका है. वहीं सूत्रों की अगर मानें तो नौ लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि पांच लोगों के शव अभी तक बरामद हो चुके हैं. बाकी चार लोगों के शव अभी तक बरामद नहीं किए गए हैं.
ये भी पढ़ें- ‘सरकार बनाने का दावा पेश नहीं करेगा ‘इंडी’ गठबंधन’, मल्लिकार्जुन खड़गे ने खत्म किया सस्पेंस
खराब मौसम के कारण भटके रास्ते
पूरे मामले में एसडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन के लोग मिलकर ट्रैकिंग पर गए दल के लोगों की खोज रहे हैं, लेकिन सबसे बड़ा सवाल उठता है कि क्या इस ट्रैकिंग दल ने परमिशन ली थी और इस ट्रैकिंग दल में 50 साल से लेकर 64 साल तक के बुजुर्ग भी शामिल थे. इन लोगों का हेल्थ चेकअप हुआ था या नहीं लगातार मौसम विभाग अपनी अपडेट देता रहता है. क्या मौसम के अपडेट को देखते हुए इस ट्रैकिंग दल ने अपनी यात्रा शुरू की थी.
Racing against time, #IAF helicopters have successfully evacuated three survivors and the mortal remains of five trekkers, out of the 15 trekkers who were trapped in severe weather while trekking to Sahastra Tal, Uttarkashi.
Due to the high altitude and undulating terrain, the… pic.twitter.com/lfzE1FHnnD— Indian Air Force (@IAF_MCC) June 5, 2024
चार लोग लापता
सवाल कई हैं लेकिन फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और राज्य सरकार इन सभी ट्रैकिंग पर गए लोगों को सुरक्षित लाने की कोशिश कर रही है. इनमें से 13 लोगों को सुरक्षित देहरादून लाया गया है, जबकि 9 लोगों में से पांच लोगों के शव बरामद हो चुके हैं. जबकि चार लोग अभी भी लापता हैं.
5 लोगों का शव बरामद
आपको बता दें कि 29 मई को 22 लोगों का एक दल उत्तरकशी ट्रेकिंग के लिए गया था, जोकि कल देर शाम रास्ता भटकने से लापता हो गया. जब तलाश शुरू की गई तो 5 लोगों का शव बरामद हुआ है. जबकि 13 लोगों की जान बचाई जा चुकी है. बाकी चार लोग अभी भी लापता हैं.