Delhi Metro में शराब पी रहा था युवक? उबले अंडे भी फोड़कर खाए, वायरल वीडियो से मचा बवाल
Delhi Metro में शराब पी रहा था युवक
Delhi Metro: आपने अक्सर देखा होगा कि कुछ लोग मेट्रो में इस तरह का व्यवहार करते हैं जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है. अभी हाल में ही कुछ इसी तरह का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे एक व्यक्ति मेट्रो में शराब जैसी चीज पी रहा था. इसके बाद उसने मेट्रो में अंडे भी फोड़कर खाए. यह वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया वायरल हुआ, लोग भौचक्के रहे गए. लोगों का कहना था कि ऐसे युवक को गिरफ्तार करना चाहिए. इस वायरल वीडियो पर DMRC ने भी कड़ी आपत्ति जताई है.
मेट्रो के नियमों का किया उल्लंघन
दिल्ली मेट्रो के नियम के अनुसार, किसी भी व्यक्ति को मेट्रो में कुछ भी खाना या पीना प्रतिबंधित है. इसके अतिरिक्त मेट्रो में कोई भी व्यक्ति इस तरह का व्यवहार नहीं कर सकता जिससे किसी दूसरे व्यक्ति को परेशानी हो. वायरल वीडियो में शख्स ने बैग से बोतल निकाला और शराब जैसी चीज पीने लगा. इसके बाद उबले हुए अंडे भी फोड़कर खाए. इस वायरल वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा था मानो वह वीडियो बनाने के लिए ऐसा कर रहा है.
DMRC : दिल्ली NCR की लाइफ लाइन कही जाने वाली दिल्ली मेट्रो में युवक द्वार पैग (शराब जैसा पदार्थ) पीते और उबले अड़े को छील कर खाते का वीडियो हो रहा है वायरल #DMRC #ViralVideos #alcohol pic.twitter.com/XyoWlq75LV
— Abhishek Nayan (ABP News) (@Abhisheknayan81) April 7, 2025
यह भी पढ़ें: हर दिन नया ‘शैतान’, नई जगह और वही दर्दनाक कहानी…वाराणसी में 7 दिनों तक 23 दरिंदों ने युवती से किया गैंगरेप
DMRC ने जताई आपत्ति
वायरल वीडियो को देखकर दिल्ली मेट्रो ने एक बयान जारी किया, जिसमें कहा गया है कि यात्रियों से मेरा अनुरोध है कि वे मेट्रो में सफर करते समय कृपया शिष्टाचार का पालन करें. उन्होंने लोगों से अपील की है कि यदि आप इस तरह का अनुशासनहीनता देखते हैं तो, आप तुरंंत नजदीकी मेट्रो स्टाफ या CISF कर्मियों को सूचित करें। DMRC ने स्पष्ट रूप से कहा है कि मेट्रो के अंदर शराब पीना शख्त मना है. उन्होंने यात्रियों से अपील करते हुए कहा है कि कृपया मेट्रो में आप इस तरह का व्यवहार करने से बचें.