हे भगवान! यूट्यूब पर इतना भरोसा कि करने लगा खुद के पेट का ऑपरेशन, 11 टांके लगाकर पहुंचा अस्पताल

Uttar Pradesh: दावन में पेट दर्द से पीड़ित एक युवक ने यूट्यूब देखकर खुद का ऑपरेशन कर लिया. वृंदावन का ये युवक बेट दर्द से परेशान चल रहा था. युवक ने यूट्यूब से देख खुद ही अपना ऑपरेशन किया, जिसके लिए उसने मेडिकल से सुन्न करने का इंजेक्शन, ब्लेड और अन्य सामान लेकर आया था.
Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश से एक ऐसी अजीबो गरीब खबर सामने आई है कि जिसे सुन आप चौंक जाएंगे. इस खबर को सुन आप अपने बच्चों को यूट्यूब देखने से रोक देंगे. यह खबर उत्तर प्रदेश के मथुरा से आई है. मथुरा के वृंदावन में पेट दर्द से पीड़ित एक युवक ने यूट्यूब देखकर खुद का ऑपरेशन कर लिया. वृंदावन का ये युवक बेट दर्द से परेशान चल रहा था. युवक ने यूट्यूब से देख खुद ही अपना ऑपरेशन किया, जिसके लिए उसने मेडिकल से सुन्न करने का इंजेक्शन, ब्लेड और अन्य सामान लेकर आया था.

पेट दर्द से लगा चीखने

राजा बाबू नाम का ये युवक पेट दर्द से परेशान होकर खुद का ऑपरेशन कर लिया. इसके बाद उसने अपने पेट में 11 टांके भी लगाए. इसके बाद जब उसकी हालत बिगड़ी, तो वो दर्द से चीखने लगा. परिवार के लोगों ने उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराव दिया.

क्यों खुद का किया ऑपरेशन

वृंदावन के सुनरख निवासी राजा बाबू पुत्र कन्हैया ठाकुर कई दिनों से पेट दर्द से परेशान थे. 32 वर्षीय राजा बाबू कई बार डॉक्टरों से इलाज करा चुका था, लेकिन कोई उन्हें कोई राहत नहीं मिल पा रही थी. 18 साल पहले उसका अपेंडिक्स का ऑपरेशन हो चुका था. जिसके बाद से उन्हें बार-बार पेट दर्द की शिकायत रहती थी. इसके बाद ही राजा बाबू लगातार दर्द से तंग आ चूका था. जिसके बाद उसने खुद ही अपना ऑपरेशन करने की ठान ली.

यह भी पढ़ें: “पति हटा तो आप आईं, सिर्फ घर के आदमी को…”, बिहार विधान परिषद में एक बार फिर राबड़ी देवी से भिड़ गए नीतीश कुमार

यूट्यूब पर देखा ऑपरेशन का प्रोसेस

राजा ने डॉक्टरों की तरह इंजेक्शन लगाकर पहले खुद का पेट सुन्न कर दिया. फिर उसने सर्जिकल ब्लेड से अपना पेट चीरा. शुरुआत में दर्द का एहसास नहीं हुआ, लेकिन जैसे ही दवा का असर खत्म हुआ वह दर्द से तड़पने लगा. इस दौरान उसने अपने पेट में 11 टांके भी लगा लिया. इसके बाद भी जब दर्द से राहत नहीं मिली, तो वो दर्द से चीखने लगा.

युवक की चीखें सुनकर परिजन दौड़े और उसे तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया. डॉक्टरों ने उसे गंभीर हालत में भर्ती किया गया. फिलहाल उसका इलाज जारी है. इस पूरे मामले को लेकर डॉक्टरों का कहना है कि बिना उचित जानकारी ऐसा करना जानलेवा हो सकता है.

ज़रूर पढ़ें