‘मुसलसल मुसलमान दूसरे के धार्मिक स्थान को तोड़कर मस्जिद नहीं बनाता’, उमा भारती बोलीं- मथुरा और काशी का समाधान भी निकलना चाहिए
भाजपा नेता उमा भारती
Uma Bharti: भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता उमा भारती ने एक बार फिर मथुरा और काशी का मुद्दा उठाया है. उन्होंने कहा कि मैंने ये बात संसद में 1991 में ही कहा थी कि आप अयोध्या के साथ ही मथुरा और काशी का समाधान निकालिए नहीं तो आने वाली पीढ़ियां शांति से नहीं रह पाएंगी. मथुरा और काशी में मंदिर होने के सारे सबूत मौजूद हैं.
‘राम, कष्ण और शिव हिंदुओं के आराध्य हैं’
इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में उमा भारती ने मथुरा और काशी के मुद्दे पर कहा कि इसका समाधान पॉलिटिक्स से बाहर रखकर करना चाहिए, उन्होंने कहा, ‘अगर आप मुझसे पूछते हैं तो मैं कहूंगी कि हमको इस मुद्दे को पॉलिटिकल एजेंडे से बाहर रखना चाहिए. अयोध्या, मथुरा और काशी ये तीनों राम, कृष्ण और शिव के स्थान हैं. ये तीनों हिंदुओं के आराध्य हैं. ये बात मुस्लिम समाज भी जानता है तो वो लोग क्यों नेताओं को पचड़े में फंस रहे हैं.’
उन्होंने कहा कि बाबर बाहर से आया था और वह आक्रमणकारी था. राम से बाबर की तुलना नहीं हो सकती है. राम और अल्लाह की तुलना हो सकती है. रामजन्मभूमि और मक्का-मदीना की तुलना हो सकती है.
‘मुसलसल इमान रखने वाला वाला मुसलमान दूसरे के धार्मिक स्थान नहीं तोड़ता’
उमा भारती ने आगे कहा, ‘मथुरा और काशी में जो मूर्तियां हैं, वहां हाथ फेरकर नेत्रहीन व्यक्ति भी बता देगा कि ये मूर्तियां हैं और यहां मंदिर है. मुसलसल इमान रखने वाला मुसलमान दूसरे धार्मिक स्थान को तोड़कर बनाई गई मस्जिद में नमाज पढ़ ही नहीं सकता है. इसलिए इसे पॉलिटिकल एजेंडे से बाहर रखिए और दोनों समुदाय के साधु-संत मिलकर फैसला कर लें.’
‘मैंने कहा था कि अयोध्या के साथ काशी मथुरा को भी बाहर करिए’
उमा भारती ने कहा, ‘पार्लियामेंट में जब 1991 में पूजा स्थली विधेयक आया था तो आडवानी जी ने कहा था कि इस मुद्दे पर उमा भारती डिबेट ओपेन करेगी. मैंने पार्लियामेंट में रिकॉर्ड में कहा है कि आप अयोध्या को विवादित जगह मान कर बाहर कर रहे हैं लेकिन काशी और मथुरा को 1947 के पहले की स्थिति में रख रहे हैं. मैंने सबसे पहले कहा था कि काशी और मथुरा को भी अयोध्या के साथ बाहर रख दीजिए, नहीं तो आने वाली पीढ़ियों को बहुत समस्या होंगी. इस समस्या का मुंह सुरसा की तरह खुलेगा और आने वाले समय में बहुत सारे झगड़े होंगे और देखिए आज समस्याएं आ रही हैं.’
ये भी पढे़ं: MP: जयवर्धन सिंह के जिलाध्यक्ष बनाए जाने का विरोध, कांग्रेस की सूची को लेकर मचा बवाल, जलाए पुतले