NTA NEET-UG Exam: पेपर लीक रोकने के लिए शिक्षा मंत्रालय ले सकता है बड़ा फैसला, ऑनलाइन मोड में हो सकती है परीक्षा

NTA NEET-UG Exam: सरकार के कुछ वरिष्ठ अधिकारियों के मुताबिक, केंद्र सरकार अगले साल से नीट की परीक्षा के लिए ऑनलाइन मोड अपना सकता है. इस पर सरकार विचार कर रही है.
NEET Paper Leak Case, NTA NEET-UG Exam

नीट पेपर लीक मामले में बड़ी खबर

NTA NEET-UG Exam: नीट पेपर लीक के बाद कई अन्य परीक्षाओं के स्थगित होने के बाद से नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के साथ-साथ शिक्षा मंत्रालय के कार्यशैली पर भी कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. ऐसे में अब बड़ी जानकारी सामने आ रही है. सरकार के कुछ वरिष्ठ अधिकारियों के मुताबिक, केंद्र सरकार अगले साल से नीट की परीक्षा के लिए ऑनलाइन मोड अपना सकता है. इस पर सरकार विचार कर रही है. पेन-पेपर से परीक्षा मोड को खत्म कर सकती है. इससे पेपर लीक की संभावनाएं खत्म हो सकती हैं. ऑनलाइन मोड में पेपर कराने का अंतिम फैसला राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग का होगा.

1 दर्जन से ज्यादा आरोपियों से हो रही है पूछताछ

गौरतलब है कि, CBI ने नीट पेपर लीक मामले में अपनी जांच तेज कर दी है. इस केस में अब तक 1 दर्जन से ज्यादा आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. वहीं दूसरी ओर छात्र केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन कर रहे हैं. विपक्ष भी सदन से लेकर सड़कों तक केंद्र सरकार को घेर रहा है. सुप्रीम कोर्ट में भी इस मामले की सुनवाई जारी है. 22 जून को इन्हीं सब मामले को लेकर शिक्षा मंत्रालय के उच्च शिक्षा विभाग की ओर से उच्च-स्तरीय समिति का गठन किया किया है. ISRO के पूर्व अध्यक्ष डॉ. के. राधाकृष्णन इस उच्च-स्तरीय समिति की अध्यक्षता करेंगे. वहीं इस समिति में डॉ. के. राधाकृष्ण समेत 7 लोग शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: Chief Of Army Staff: जनरल मनोज पांडे हुए सेवानिवृत्त, रिटायरमेंट से पहले मिला गॉर्ड ऑफ ऑनर, उपेंद्र द्विवेदी ने संभाला थल सेना प्रमुख का पद

देश के कई राज्यों में CBI की लगातार छापेमारी जारी

वहीं दूसरी ओर NEET पेपर लीक मामले में CBI लगातार छापेमारी कर रही है. इसी मामले में हजारीबाग से पत्रकार जमालुद्दीन को भी गिरफ्तार किया है. CBI ने बिहार के पटना में नीट-यूजी पेपर लीक मामले के साथ-साथ गुजरात के गोधरा में एक और धोखाधड़ी मामले और राजस्थान में परीक्षा में कथित रूप से नकल करने के तीन मामलों को अपने हाथ में ले लिया है. गौरतलब है कि, केंद्रीय एजेंसी ने रविवार को एक बयान में कहा कि 2024 में राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (NEET)-UG परीक्षाओं में कथित अनियमितताओं की जांच अपने हाथ में लेने के बाद, CBI ने मामले की जांच के लिए विशेष टीमों का गठन किया है.

ज़रूर पढ़ें