सोनम की तरह ही UP में प्रेमी के साथ मिलकर पति का किया मर्डर, 3 दिन तक आशिक के साथ घूमती रही; 18 साल पहले की थी लव मैरिज

संगीता (35) ने पहले तो प्रसाद में नशीला पदार्थ मिलाकर पति को खिला दिया. फिर अपने प्रेमी अनिल शुक्ला (27) के साथ मिलकर पति को राप्ती नदी में फेंक दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद संगीता अपने प्रेमी के साथ 3 दिन तक घूमती रही.
Sangeeta along with her lover murdered her husband.

संगीता ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी.

UP Crime News: उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर में भी राजा रघुवंशी हत्याकांड जैसा मामला सामने आया है. यहां सोनम रघुवंशी की तरह ही एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी. संगीता अपने पति कन्नन के साथ मंदिर गई थी. इस दौरान संगीता (35) ने पहले तो प्रसाद में नशीला पदार्थ मिलाकर पति को खिला दिया. फिर अपने प्रेमी अनिल शुक्ला (27) के साथ मिलकर पति को राप्ती नदी में फेंक दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद संगीता अपने प्रेमी के साथ 3 दिन तक घूमती रही. वहीं पुलिस को गुमराह करने के लिए ढेबरूआ थाने में अपने पति कन्नन (48) की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई.

18 साल पहले कन्नन से की थी लव मैरिज

पूरा मामला सिद्धार्थ नगर के ढेबरूआ थाना इलाके का है. संगीता ने 18 साल पहले कन्नन से लव मैरिज की थी. दोनों के 12 साल का एक बेटा भी है. लेकिन संगीता ने डेढ़ साल पहले मिले प्रेमी के कारण अपने पति कन्नन को मार डाला और 18 साल पुराने रिश्ते का गला घोंट दिया.

पुलिस को 8 दिन बाद मिला कंकाल

पुलिस के मुताबिक संगीता ने 2 जून को अपने पति कन्नन की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. इसके बाद पुलिस ने कन्नन की तलाश शुरू की लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला. कन्नन के भाई ने संगीता पर शक जाहिर किया. इसके बाद जब पुलिस ने संगीता को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल किया.

संगीता ने बताया कि वो लोग कार से मंदिर गए थे. इस दौरान मंदिर से लौटते समय कन्नन को प्रसाद में नशीला पदार्थ देने के बाद प्रेमी के साथ मिलकर पति को नदी में फेंक दिया था. इसके बाद 3 दिन तक दोनों घूमते रहे. संगीता की निशानदेही पर जब पुलिस घटना वाली जगह पर पहुंची तो 8 दिन के बाद कन्नन का कंकाल बरामद हुआ. आरोपी संगीता के साथ ही पुलिस ने उसके प्रेमी अनिल शुक्ला को भी गिरफ्तार कर लिया है.

डेढ़ साल पहले ट्रेन में हुई थी मुलाकात

कन्नन और संगीता ने 18 साल पहले लव मैरिज की थी. दोनों के 12 साल का एक बेटा भी है.  कन्नन गांव में रहकर मछली पकड़ने का काम करता और ठीक-ठाक कमाई हो जाती थी. दोनों की जिंदगी में सबकुछ सही चल रहा था. इस बीच करीब डेढ़ साल पहले संगीता की बलरामपुर निवासी अनिल शुक्ला से ट्रेन में मुलाकात हुई. इस दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गईं और शादीशुदा संगीता को अपने से 8 साल छोटे युवक से प्यार हो गया. इसके बाद संगीता ने अपने नाजायज रिश्ते के लिए अपने पति को रास्ते से हटाने की प्लानिंग की और प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी.

ये भी पढ़ें: ‘पढ़ाई के साथ अगर संस्कार ना मिले तो….’, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने सोनम रघुवंशी की ‘पूतना’ से की तुलना

ज़रूर पढ़ें