‘वक्फ की प्रॉपर्टी लेकर अपने दोस्तों को बांटेंगे..,’ AAP सांसद संजय सिंह ने लगाया आरोप, भड़क गई बीजेपी

Waqf Amendment Bill: आप से राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा के मुंह से मुसलमानों की भलाई की बात कॉमेडी जैसी लगती है. इसके साथ ही उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि आप वक्फ की प्रॉपर्टी अपने दोस्तों में बांटना चाहते हैं.
Sanjay Singh, AAP MP

AAP सांसद संजय सिंह

Waqf Amendment Bill: आज दोपहर 1 बजे केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने राज्यसभा में वक्फ संशोधन बिल को पेश किया. इसके बाद इस बिल पर चर्चा शुरू हुई. इस दौरान विपक्ष लगातार सरकार पर निशाना साधते दिखा. AAP से राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा के मुंह से मुसलमानों की भलाई की बात कॉमेडी जैसी लगती है. इसके साथ ही उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि आप वक्फ की प्रॉपर्टी अपने दोस्तों में बांटना चाहते हैं.

कॉमेडी कर रही भाजपा- संजय सिंह

आम आदमी पार्टी के राज्यभा संजय सिंह वक्फ बिल पर चर्चा के लिए उठे तो उन्होंने सरकार पर कई आरोप लगाए. उन्होंने बिल पर चर्चा करते हुए कहा- ‘इस बिल (वक्फ संशोधन बिल) के माध्यम से आप बाबासाहेब के लिखे संविधान की हत्या कर रहे हैं. ये सरकार कह रही है कि हम ये कानून मुसलमानों के भले के लिए ला रहे हैं. जब मैं ये सुनता हूं तो ऐसा लगता है कि कपिल शर्मा कॉमेडी सर्कस में बोल रहा है.’ आगे इस बिल पर चर्चा करते हुए संजय सिंह ने केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा- ‘आप मुसलमानों का भला कर रहे हैं, दोनों सदन में इनका सिर्फ एक मुस्लिम सदस्य है. और ये मुसलमानों का भला करेंगे?’

गुरुद्वारा कमेटी में किसी और को घुसाएंगे- संजय सिंह

केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए संजय सिंह ने आगे कहा- ‘हिंदू धर्म के ट्र्स्ट में हिंदुओं को मेंबर होना चाहिए, ये आपने लिखा है. हम इसका समर्थन करते हैं, लेकिन आप दूसरे धर्मों में कुछ और कहते हैं. कल को आप गुरुद्वारा कमेटी में आप कहेंगे कि सिख नहीं दूसरे धर्म के लोग इसमें आएंगे. कल को आप जैन और बौद्ध की कमेटी में किसी और को घुसा देंगे. ये पूरी तरह से गलत है.’

भाजपा ने राम मंदिर में किया घोटाला- संजय सिंह

संजय सिंह ने इस दौरान राज्यसभा में भाजपा पर राम मंदिर में घोटाले का आरोप भी लगाया. हालांकि, सभापति ने इस सदन की कार्यवाही से बहार कर दिया. संजय सिंह ने सदन में भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा- किसी भी धर्म के लोगों को खुश होने की जरूरत नहीं है. ये वक्फ के बाद मंदिर, चर्च सबकी जमीन लेकर अपने दोस्तों को दे देंगे. इसके बाद संजय सिंह ने कहा कि राम मंदिर में घोटाला हुआ (राम मंदिर वाला हिस्सा एक्सपंज कर दिया गया).’

आम आदमी पार्टी के सांसद संजय ने सरकार की तरफ सवाल उठाते हुए पूछा- ‘क्या आप हिन्दुओं के ट्रस्ट में गैर हिन्दू को मेंबर बना सकते हैं? वक्फ बिल से बिल से संविधान की हत्या की जा रही है. ये लोग संविधान की बात कर रहे हैं. इनकी मातृ संगठन आरएसएस ने आज तक एक भी दलित या महिला को संगठन का प्रमुख नहीं बनाया.’

केंद्र पर निशाना साधते हुए संजय सिंह ने यह भी आरोप लगाया कि सरकार वक्फ की जमीन को अपने दोस्तों को बांट देंगे. उन्होंने कहा- ‘कल को आप सभी धार्मिक संपत्तियां छीनकर अपने दोस्तों को देने का काम करेंगे. किसी गलतफहमी में मत रहिए, बड़ी-बड़ी सत्ता उखड़ गई. लोकसभा चुनाव में आपको सिर्फ 36 फीसदी वोट मिला है. इस देश की 64 फीसदी आबादी आज भी आपके खिलाफ खड़ी है.’

यह भी पढ़ें: ‘झुकेंगे नहीं…’, पुष्पा-स्टाइल में खड़गे का पलटवार, बोले- अनुराग ठाकुर के आरोपों ने मेरी भावनाओं को आहत किया

भाजपा फसाद करने वाली हिंदू- संजय सिंह

संजय सिंह ने कहा- ‘सुप्रीम कोर्ट के भीतर सरकार कहती है कि कागज चाहिए, कागज चाहिए. मंत्री जी कागज की बहुत जरूरत होती है. 2020 में भारत की सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में शपथ पत्र दिया था, जिसमें लिखा है कि 99 फीसदी वक्फ संपत्ति डिजिटाइज हो चुकी है, तो फिर जब सब डिजिटाइज हो चुकी है तो क्या अब आप फसाद करने के लिए ऐसा कर रहे हैं. आप फसाद करने वाले हिंदू हैं हम सौहार्द वाले हिंदू हैं.

ज़रूर पढ़ें