अमरनाथ यात्रा के दौरान हादसा, जम्मू-श्रीनगर हाइवे पर 3 बसों की टक्कर, 10 श्रद्धालु घायल

अमरनाथ यात्रा के दौरान 3 बसों के आपस में टकराने से हादसा हो गया. जिसमें 10 से ज्यादा श्रद्धालु घायल हो गए.
An accident occurred during the Amarnath Yatra when 3 buses collided with each other.

अमरनाथ यात्रा के दौरान 3 बसों के आपस में टकराने से हादसा हो गया.

Amarnath Yatra Accident: अमरनाथ यात्रा के दौरान 3 बसों के आपस में टकराने से हादसा हो गया. जिसमें 10 से ज्यादा श्रद्धालु घायल हो गए. अमरनाथ यात्रा के दौरान काफिला जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे से होकर जा रहा था, तभी कुलगाम के खुदवानी इलाके में 3 बस आपस में टकरा गईं. वहीं हादसे के बाद घायल तीर्थ यात्रियों को इलाज के लिए पास के ही एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

घायलों को अनंतनाग रेफर किया गया

जानकारी के मुताबिक बालटाल की ओर जा रहे अमरनाथ के काफिले में शामिल तीन बसें ताचलू क्रॉसिंग के पास आपस में टकरा गईं. जिसमें 10 से ज्यादा श्रद्धालु घायल हो गए. जिसके बाद घायलों को पास में स्थित कैमोह अस्पताल में भर्ती करवाया गया, लेकिन प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) अनंतनाग रेफर कर दिया गया.

खबर अपडेट की जा रही है…

ज़रूर पढ़ें