Adani Group Stock: Exit Poll में BJP को प्रचंड बहुमत, शेयर मार्केट में अडानी ग्रुप की कंपनियों के चढ़े भाव, निवेशक खुश

Adani Group Stock: अडानी ग्रुप के शेयरों में भी तेजी दर्ज की गई. अडानी ग्रुप का मार्केट कैप 20 लाख करोड़ रुपए को भी क्रॉस कर गया.
Adani Group Stock

अडानी ग्रुप के शेयरों में भी तेजी दर्ज की गई

Adani Group Stock: लोकसभा चुनाव के बाद एग्जिट पोल के आकड़ों से शेयर बाजार पर बहुत बड़ा असर पड़ा है. एग्जिट पोल के आकड़े जारी होने के बाद से देश की टॉप 10 कंपनियों के मार्केट कैप में जबरदस्त तेजी देखने को मिली. ऐसे में अडानी ग्रुप के शेयरों में भी तेजी दर्ज की गई. अडानी ग्रुप का मार्केट कैप 20 लाख करोड़ रुपए को भी क्रॉस कर गया. अब तक इन शेयरों में करीब 20 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है. इस दौरान सबसे अधिक तेजी अडानी पॉवर के शेयरों में 15 प्रतिशत की दर्ज की गई है.

यह भी पढ़ें: Exit Poll: यूपी में बड़े नेता नहीं बचा पाएंगे अपनी सीट, दिग्गजों के बेटे भी हार रहे चुनाव! इस पोल ने उड़ाई BJP-सपा की नींद

1- अडानी एंटरप्राइजेज के शेयरों की कीमतों में सोमवार को 9.72 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली. BSE में कंपनी का नया 52 वीक हाई है. बाजार खुलने के बाद अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर 7 प्रतिशत की तेजी के साथ 3658.55 पर ट्रेड करते देखा गया.

2- अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड के शेयर सोमवार को 9.54 प्रतिशत की तेजी के साथ 1575 रुपए के स्तर पर खुला. यह भी कंपनी का नया 52 वीक हाई है. कंपनी का 52 वीक लो लेवल प्रति शेयर 702.85 रुपए है.

3- अडानी पॉवर ग्रुप के शेयरों की कीमतों में सोमवार को 15.65 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई. स्टॉक मार्केट खुलते ही शेयर 875 रुपए के 52 वीक हाई पर पहुंच गया. कंपनी का 52 वीक लो लेवल 230.95 रुपए प्रति शेयर है.

4- अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस के शेयर सोमवार 1228.10 रुपए के लेवल पर खुला. कुछ देर के बाद कंपनी के शेयरों का भाव 11.23 प्रतिशत की तेजी के साथ 1249 रुपए के स्तर पर पहुंच गया. यह 1250 रुपए के 52 वीक हाई के करीब है.

5- अडानी टोटल गैस के शेयर 15.28 प्रतिशत की तेजी के साथ 1197.95 रुपए के लेवल पर सोमवार को खुला. इसके बाद स्टॉक का भाव 1114.25 रुपए के इंट्रा-डे लो लेवल तक पहुंच गया.

6- अडानी विल्मर के शेयर BSE में 6 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ सोमवार को 280.55 रुपए के स्तर पर खुला. कंपनी का इंट्रा-डे हाई 282 रुपए था और कंपनी का मार्केट कैप 47,880.16 करोड़ रुपए है.

7- अडानी ग्रुप की मीडिया सेक्टर की एनडीटीवी में कंपनी में सोमवार 10.84 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली. कंपनी का शेयर BSE में 274.90 रुपए के लेवल पर खुला. वहीं कंपनी का 52 वीक हाई 306.55 रुपए है.

8- अडानी ग्रुप के एसीसी लिमिटेड के शेयर में भी सोमवार को तेजी दिखी. कंपनी के स्टॉक का भाव आज 6.72 प्रतिशत की तेजी हासिल करने में सफल रहा. बता दें कि, कंपनी का इंट्रा-डे हाई 2717.40 रुपए है.

9- अडानी ग्रुप की अम्बुजा सीमेंट्स लिमिटेड कंपनी के शेयरों का भाव सोमवार को 6 प्रतिशत से अधिक की तेजी हासिल करते दिखा. कंपनी के शेयर BSE में सुबह 665.05 रुपए के लेवल पर खुलते ही कुछ देर के बाद 676.05 रुपए के 52 वीक हाई पर पहुंच गया.

10- अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड में सोमवार को 13 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली. कंपनी के शेयर 2100 रुपए के लेवल पर खुले और कुछ देर के बाद 13.49 प्रतिशत की तेजी के साथ 2173.65 रुपए के लेवल पर पहुंच गया. यह भी BSE में 52 वीक हाई है.

(यह निवेश की सलाह नहीं है. शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है और किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

ज़रूर पढ़ें