‘चिल्लाओ मत, गला घोंट दूंगा… ‘, एक और BJP नेता का भड़काऊ बयान, महिलाओं पर भड़के दिलीप घोष

West Bengal: पश्चिम बंगाल के खड़गपुर में एक सड़क के उद्घाटन के दौरान महिलाओं पर अचानक दिलीप घोष भड़क गए. फिर उन्होंने महिलाओं को धमकी दे डाली. उन्हें धमकी के साथ-साथ आपत्तिजनक शब्दों का भी इस्तेमाल किया.
Dilip Ghosh

दिलीप घोष

West Bengal: गाजियाबाद के बाद अब वेस्ट बंगाल में बीजेपी नेता ने भड़काऊ बयान दिया है. ये बयान BJP के पूर्व सांसद दिलीप घोष ने दिया है. पश्चिम बंगाल के खड़गपुर में एक सड़क के उद्घाटन के दौरान महिलाओं पर अचानक दिलीप घोष भड़क गए. फिर उन्होंने महिलाओं को धमकी दे डाली. उन्हें धमकी के साथ-साथ आपत्तिजनक शब्दों का भी इस्तेमाल किया.

वेस्ट बंगाल का यह मामला खड़गपुर नगरपालिका के वार्ड संख्या 6 की बताई जा रही है. ये पूरा इलाका माठ पाड़ा का है. दिलीप घोष यहां एक नवनिर्मित कंक्रीट सड़क का उद्घाटन करने पहुंचे थे. इसी दौरान उन्हें लेकर कुछ महिलाएं प्रदर्शन करने लगी. महिलाएं उनका विरोध कर रही थीं. तभी प्रदर्शनकारी महिलाओं के कुछ पर वह भड़क गए. इसके बाद उन्होंने महिलाओं को धमकी देते हुए कहा- ‘चिल्लाओं मत नहीं तो गला घोंट दूंगा.’

सांसद रहते कभी नहीं आए- प्रदर्शनकारी

घोष के खिलाफ प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने कहा- ‘जब वो सांसद थे, तब वो हमारे इलाके में क्यों नहीं आएं. हमने आपको कभी नहीं देखा. अब, जब हमारे पार्षद ने सड़क बनवा दिया है तो आप यहां उद्घाटन करने आए हैं. इस पर घोष भड़क उठे और कहा कि यह किसी के बाप का पैसा नहीं है. मैंने सांसद रहते हुए इसके लिए फंड दिया था. जाकर प्रदीप सरकार से इसके बारे में पूछिए.

आपा हो बैठे पूर्व सांसद

महिलाओं के सवाल पर घोष ने जब भड़कते हुए ‘सड़क किसी के बाप के पैसे नहीं बना’ वाला बयान दिया तो महिलाएं भी भड़क गईं. इस पर महिलाओं ने कहा कि आप हमारे पिता को बीच में क्यों ला रहे हैं? इस पर घोष ने कहा- ‘मैं तुम्हारी चौदह पीढ़ियों को याद दिलाऊंगा.’ इसके बाद पूरा माहौल गरमा गया और प्रदर्शनकारी महिलाओं ने घोष की गाड़ी को घेर लिया. इसके बाद वो पूरा भड़क गए. इसके बाद उन्होंने अपना आप खोते हुए कहा- ‘इस तरह चिल्लाओ मत, मैं तुम्हारा गला घोंट दूंगा.’

गाजियाबाद विधायक का विवादित बयान

दिलीप घोष से पहले यूपी के एक विधायक ने भी विवादित बयान दिया था. गुरुवार को गाजियाबाद के लोनी में बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर द्वारा आयोजित राम कथा से पहले निकाली जा रही कलश यात्रा को लेकर काफी हंगामा हुआ. कलश यात्रा के दौरान हुए इस हंगामें के बीच विधायक नंदकिशोर गुर्जर और लोनी पुलिस आमने-सामने आ गई.

विधायक गुजर के इस यात्रा को पुलिस प्रशासन ने अनुमति नहीं दी थी. जिस कारण पुलिस इस यात्रा को रोक रही थी. पुलिस और नन्दकिशोर गुजर सहित यात्रा में शामिल लोगों के बीच धक्का मुक्की हुई, जिसमें विधायक का कुर्ता फट गया. विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने पुलिस अधिकारीयों को चुनौती देते हुए कहा- ‘मैं यूपी पुलिस को चुनौती दे रहा हूं, चीफ सेकरेटरी तेरी मां ने दूध पिलाया है, कमिश्नर तेरी मां ने दूध पिलाया है. तो कथा के बाद गाजियाबाद में कहीं भी तय कर लेना.

यह भी पढ़ें: Bihar Encounter: अररिया में एनकाउंटर, मारा गया तनिष्क लूटकांड का आरोपी, STF के 3 जवान घायल

ज़रूर पढ़ें