अहमदाबाद में क्रैश हुआ Boeing 787 Dreamliner, जानें इस बोइंग की हर एक डिटेल
बोइंग 787 ड्रीमलाइनर (प्रतीकात्मक छवि)
Boeing 787 Dreamliner Plane: गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार को लंदन जा रहा एयर इंडिया का विमान AI-171 टेक-ऑफ के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में 100 यात्रियों की मौत की खबर है. इस विमान में 52 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली, 1 कनाडा और 169 भारतीय यात्री सवार थे. जो एयर इंडिया का विमान वो बोइंग-787 ड्रीमलाइनर था. दुर्घटनाग्रस्त हुआ विमान 11 साल पुराना है. दुनियाभर में इस विमान को साल 2011 से इस्तेमाल किया जा रहा है. ये विमान हाईटेक तकनीक से लैस है.
लंबी दूरी की यात्रा में इस्तेमाल होता है
बोइंग कंपनी 787 ड्रीमलाइनर एक विशालकाय विमान है. इस विमान का इस्तेमाल आमतौर पर लंबी दूरी वाली अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए किया जाता है. इस विमान में 2-क्लास कॉन्फिगरेशन है, जिसमें बिजनेस क्लास में 18 सीट्स और इकोनॉमी क्लास में 238 सीट्स हैं. इसके साथ ही एयरलाइंस कंपनी इसे अपने अनुसार बदलवा सकती है.
अमेरिकी कंपनी है बोइंग
अमेरिकी कंपनी बोइंग, 787 ड्रीमलाइनर का निर्माण करती है. इस विमान की लंबाई 56.70 मीटर, विंग की चौड़ाई 60 मीटर और ऊंचाई 16.90 मीटर है. दो इंजन वाले इस विमान में 1.26 हजार लीटर की फ्यूल कैपिसिटी होती है. इस प्लेन की फ्लाइंग स्पीड 954 किमी प्रति घंटा है और अधिकतम रफ्तार 13,620 किमी प्रति घंटे तक जा सकता है. इस विमान की अधिकतम सिटिंग कैपेसिटी 254 है. कीमत की बात करें तो ये 2.18 हजार करोड़ में बनकर तैयार होता है.
लगभग हर देश में इस्तेमाल किया जाता है विमान
बोइंग-787 ड्रीमलाइनर विमान दुनिया के हर देश में इस्तेमाल किया जाता है. एयर इंडिया के अलावा जापान की ऑल निप्पॉन एयरवेज (एएनए), यूके की यूनाइटेड एयरलाइंस, अमेरिकन एयरलाइंस और जापान एयरलाइंस, कतर एयरवेज, यूएई की एतिहाद एयरवेज,ब्रिटेन की ब्रिटिश एयरवेज, एयर कनाडा और वियतनाम की हैनान एयरलाइंस इस विमान का इस्तेमाल करने वाली बड़ी एयरलाइंस कपंनी हैं. इस विमान का इस्तेमाल उत्तरी अमेरिका, यूरोप, एशिया, अफ्रीका और ओशिनिया सहित विभिन्न क्षेत्रों की एयरलाइंस करती हैं.