वक्फ बिल संसद में पारित हुआ तो करेंगे देशव्यापी आंदोलन, AIMPLB ने दी चेतावनी
वक्फ बिल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन
AIMPLB: केंद्रीय मंत्री किरन रिजजू ने लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पेश कर दिया है. बिल के पेश होने से पहले ही देशभर में सियासी माहौल गरमाया गया. बिल पेश होने से पहले ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) ने सरकार को चेतावनी दी है. AIMPLB कहा कि अगर यह बिल संसद में पारित होता है तो वे देशव्यापी आंदोलन करेंगे.
AIMPLB ने दी चेतावनी
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) ने सरकार के इस कदम का विरोध किया है. लोकसभा में बिल के पेश होने से पहले AIMPLB के प्रवक्ता डॉ. सैयद कासिम रसूल इलियास ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कहा-‘ अगर यह विधेयक संसद में पारित हो जाता है, तो हम इसके खिलाफ देशव्यापी आंदोलन शुरू करेंगे. हम चुप नहीं बैठेंगे. हम अपने पास उपलब्ध सभी कानूनी और संवैधानिक प्रावधानों का उपयोग करेंगे. जब तक प्रस्तावित संशोधन वापस नहीं लिए जाते, हम शांतिपूर्ण आंदोलन चलाएंगे.’
‘वक्फ संशोधन विधेयक के पक्ष में मतदान न करें’
AIMPLB ने सभी सेक्युलर राजनीतिक दलों, जिनमें बीजेपी की सहयोगी पार्टियां और सांसदों से अपील की है कि वे वक्फ संशोधन विधेयक के पक्ष में मतदान न करें. AIMPLB के प्रवक्ता डॉ. सैयद कासिम रसूल इलियास ने कहा-‘ यह बिल वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन में गहरी हस्तक्षेप करेगा और अल्पसंख्यक समुदायों के अधिकारों को कमजोर करेगा. ऐसे में किसी भी परिस्थिति में इस बिल के पक्ष में वोट न दिया जाए.’
‘विरासत के हक को किया जा रहा खत्म’
AIMPLB के प्रवक्ता डॉ. सैयद कासिम रसूल इलियास ने प्रेस कॉन्फ्रें में कहा- ‘इसमें एक और नियम है कि वक्फ का क्रिएशन प्रैक्टिसिंग मुसलमान ही कर सकता है. अब सरकार कैसे तय करेगी की कौन सा शख्स प्रैक्टिसिंग मुसलमान है या नहीं. सरकार ने हमारे सुझावों को नहीं माना. मुस्लिमों से वक्फ की वयवस्था ले ली गई है. विरासत के हक को खत्म किया जा रहा है.’
वक्फ बिल के खिलाफ एकजुट हुआ विपक्ष
एक तरफ सरकार इस बिल को पेश कर रही है. नीतीश कुमार, चंद्रबाबू नायडू, चिराग पासवान और जयंत चौधरी की पार्टियों ने बिल के समर्थन की घोषणा की है. दूसरी तरफ विपक्ष इस बिल का विरोध कर रहा है. कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने इस बिल को लेकर कहा है कि सभी विपक्षी दल इस विधेयक का एकजुटता से विरोध कर रहे हैं.