Waqf Bill के खिलाफ मुसलमानों से AIMPLB की अपील, अलविदा की नमाज के वक्त बांधें काली पट्टी

Waqf Bill: वक्फ बिल के खिलाफ लगातार प्रदर्शन कर रही ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड यानी AIMPLB ने देश के मुसलमानों से अपील की है. AIMPLB ने एक नोटिफिकेशन रिलीज करके इस बिल के विरोध में भारतीय मुसलमानों से अपील की है कि आज अलविदा की नमाज पढ़ने के समय वो अपने दाहिने हाथ में काली पट्टी बांधें.
Protest Against Waqf Bill

अलविदा की नमाज के वक्त बांधें काली पट्टी- AIMPLB

Waqf Bill: केंद्र सरकार द्वारा संसद में जल्द ही वक्फ संशोधन विधेयक पेश की जाएगी. बिल पेश होने की संभावनाओं के बीच देश में अलग अलग जगहों पर इसके खिलाफ प्रदर्शन किये जा रहे हैं. इस बिल के खिलाफ लगातार प्रदर्शन कर रही ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड यानी AIMPLB ने देश के मुसलमानों से अपील की है. AIMPLB ने एक नोटिफिकेशन रिलीज करके इस बिल के विरोध में भारतीय मुसलमानों से अपील की है कि आज अलविदा की नमाज पढ़ने के समय वो अपने दाहिने हाथ में काली पट्टी बांधें.

इस अपील को लेकर AIMPLB के महासचिव मौलाना मोहम्मद फजलुर रहीम मुजद्दिदी ने बोर्ड के ‘एक्स’ हैंडल पर एक वीडियो भी जारी किया है. जिसमें उन्होंने मुसलमानों से आग्रह किया है कि वह अलविदा की नमाज काली पट्टी बाँध कर ही करें. इसके अलावा बोर्ड ने नोटिफिकेशन रिलीज करके भी मुसलमानों से काली पट्टी बांधने की अपील की है. मौलाना मुजद्दिदी ने कहा कि जुमा तुल विदा यानी रमजान के आखिरी शुक्रवार के दौरान देश के मुसलमान सरकार द्वारा प्रस्तावित वक्फ बिल का विरोध करें.

यह भी पढ़ें: LIVE: आज किसानों का देशव्यापी प्रदर्शन, पंजाब पुलिस की कार्रवाई के विरोध में SKM का आह्वान

कई जगहों पर विरोध का ऐलान

वक्फ बिल के विरोध को लेकर AIMPLB ने NDA शासित आंध्र प्रदेश में भी विरोध प्रदर्शन करने की बात कही है. अपने नोटिफिकेशन में बोर्ड ने कहा कि दिल्ली के जंतर-मंतर और पटना के धरना स्थल पर मुसलमानों के जोरदार विरोध प्रदर्शन ने कम से कम बीजेपी के सहयोगी दलों में हलचल पैदा कर दी है. अब 29 मार्च को आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा.

ज़रूर पढ़ें