लंदन का सपना टूटा: एक हादसे ने खत्म कर दिया बांसवाड़ा के प्रतीक जोशी का परिवार
बांसवाड़ा के प्रतीक जोशी और परिवार
Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद में एयर इंडिया के प्लेन हादसे में 241 यात्रियों की मौत हो गई है. विमान में सवार 242 यात्रियों में जस्थान के बांसवाड़ा जिले के रहने वाले प्रतीक जोशी भी अपने पूरे परिवार के साथ थे. वह अपने परिवार के साथ लंदन बसने जा रहे थे, लेकिन इस हादसे में उनका पूरा परिवार खत्म हो गया.
विमान हादसे में खत्म हुआ प्रतीक जोशी का परिवार
अहमदाबाद विमान क्रैश हादसे में एक पूरा परिवार खत्म हो गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के रहने वाले प्रतीक जोशी अपने पूरे परिवार के साथ फ्लाइट में सवार होकर लंदन जा रहे थे. प्रतीक जोशी करीब 6 साल पहले लंदन शिफ्ट हो गए थे. अब वह अपनी पत्नी डॉ. कोमी व्यास और तीन बच्चों को लेकर लंदन जा रहे थे. पूरा परिवार लंदन में बसने के लिए जा रहा था.
दो दिन पहले डॉक्टर पत्नी ने दिया था इस्तीफा
प्रतीक जोशी की पत्नी डॉ. कोमी व्यास पेशे से डॉक्टर थीं, जिन्होंने हादसे के दो दिन पहले ही अपनी नौकरी से इस्तीफा दिया था. वह अपनी दो जुड़वा बेटियों और एक एक बेटे के साथ अपने पति के पास लंदन बसने के लिए जा रही थीं. अपने परिवार को लंदन ले जाने के लिए प्रतीक आए थे.
लंदन में बसने का सपना टूटा
पूरा परिवार अपने जीवन की नई शुरुआत करने के लिए लंदन में बसने के लिए जा रहा था, लेकिन विमान क्रैश हादसे में पूरा परिवार खत्म हो गया.
अहमदाबाद विमान क्रैश हादसा
12 जून को अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से लंदन के लिए उड़ान भरने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट AI171, बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर, टेकऑफ के कुछ ही मिनटों बाद मेहगनीनगर के पास एक रिहायशी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में विमान में सवार 242 यात्रियों और चालक दल के सदस्यों में से 241 की मौत हो गई, जबकि एक यात्री इस भीषण हादसे में बच गया.