‘विमान और उसके इंजन में उड़ान से पहले कोई समस्या नहीं थी’, एयर इंडिया के CEO बोले- विमान का रखरखाव अच्छी तरह किया गया
कैंपबेल विल्सन, CEO एयर इंडिया. (Photo Source: ANI)
Air India CEO On Plane Crash: गुजरात के अहमदाबाद में हुए प्लेन हादसे को लेकर एयर इंडिया के CEO कैंपबेल विल्सन का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि फ्लाइट के उड़ने से पहले विमान और इंजन में कोई समस्या नहीं थी. उसे पूरी तरह से चेक किया गया था. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि विमान के रखरखाव में कोई कमी नहीं की गई. विमान के उड़ने के पहले कोई भी समस्या नहीं दिखी थी. कैंपबेल विल्सन, एअर इंडिया के सीईओ – फोटो : ANI
‘जांच रिपोर्ट का इंतजार’
एयर इंडिया के CEO कैंपबेल विल्सन ने कहा कि विमान की मरम्मत को लेकर कभी कोई कोताही नहीं बरती गई. इसकी आखिरी बड़ी जांच जून 2023 में की गई थी. विमान के दोनों इंजन की जांच इसी साल की गई थी. हालांकि कैंपबेल विल्सन ने कहा कि अभी हादसे से जुड़ी जांच रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं.
ड्रीमलाइनजर विमानों की जांच जारी
इस हादसे के बाद बोइंग के विमानों पर एक बार फिर सवाल उठने लगे हैं. वहीं हादसे के बाद डीजीसीए ने बोइंग ड्रीमलाइनर विमानों के लिए गाइडलाइंस जारी की है और ऐसे विमानों सघन जांच के आदेश दिए हैं. वहीं एयरलाइन ने भी कहा है कि कंपनी सुरक्षा जांच पूरी करने की प्रक्रिया में है. ये जांच बोइंग 787 फ्लीट पर की जा रही है, एयर इंडिया ने बोइंग 787 विमानों में से 26 विमानों की जांच पूरी हो चुकी है. जबकि 7 विमानों की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें: Tej Pratap Yadav: ‘शुरुआत तुमने की है, अंत मैं करूंगा…’, तेज प्रताप ने किसको चेताया? बोले- सुप्रीम कोर्ट करेगा फैसला