अचानक हवा में बंद हो गया एयर इंडिया की फ्लाइट का इंजन, कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग, बाल-बाल बचे यात्री
Air India: बेंगलुरु से दिल्ली जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट को एक गंभीर तकनीकी समस्या का सामना करना पड़ा. दरअसल, विमान के इंजन ने अचानक हवा में काम करना बंद कर दिया. इस घटना के बाद विमान को तत्काल इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. फ्लाइट में कुल 150 यात्री और क्रू मेंबर्स सवार थे. यह घटना 5 जनवरी 2025 को शाम करीब 7 बजे के आसपास हुई. फ्लाइट नंबर AI2820 बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए उड़ान भर चुकी थी.
ATC को भेजा इमरजेंसी मैसेज
बताया जा रहा है कि जब विमान हवा में था, तो इसके एक इंजन में तकनीकी खराबी आ गई, जिससे इंजन का संचालन रुक गया. इसके बाद पायलट ने स्थिति की गंभीरता को समझते हुए तत्काल बेंगलुरु एयरपोर्ट के एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को इमरजेंसी मैसेज भेजा.
एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने तुरंत विमान को सुरक्षा के दृष्टिकोण से इमरजेंसी लैंडिंग की मंजूरी दी, लेकिन इससे पहले फ्लाइट को बेंगलुरु शहर के ऊपर करीब एक घंटे तक चक्कर लगाना पड़ा, ताकि लैंडिंग की पूरी तैयारी की जा सके. इस दौरान विमान की स्थिति और एयर ट्रैफिक नियंत्रण की स्थिति का निरीक्षण किया गया, ताकि सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किया जा सके.
यह भी पढ़ें: AAP का दबदबा, BJP की चुनौती और कांग्रेस के लिए अस्तित्व की लड़ाई…चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले समझिए समीकरण
एक घंटे इंतजार के बाद लैंडिंग
करीब एक घंटे के इंतजार के बाद, विमान को आखिरकार सुरक्षित रूप से केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड करवा लिया गया. इस दौरान एयरपोर्ट पर सभी सुरक्षा इंतजाम किए गए थे, जिसमें एम्बुलेंस और फायर टेंडर भी स्टैंडबाय पर थे, ताकि किसी भी अप्रत्याशित स्थिति से निपटा जा सके. एयरपोर्ट अधिकारियों ने पुष्टि की कि विमान की लैंडिंग पूरी तरह से सुरक्षित रही और इस घटना में कोई अप्रिय घटना नहीं घटी.