Monsoon Session 2025: मॉनसून सत्र की ‘गर्माहट’ के बीच अखिलेश और गिरिराज सिंह लगाते दिखे ठहाके, एक-दूसरे से इस अंदाज़ में मिले, Video

Monsoon Session 2025: लोकसभा परिसर में एक अनोखा नजारा देखने को मिला. जहां एक तरफ सदन के अंदर विपक्ष और सत्ता पक्ष में तीखी नोकझोंक चल रही थी, वहीं बाहर अखिलेश यादव और गिरिराज सिंह के बीच गर्मजोशी भरी मुलाकात ने सबका ध्यान खींचा.
Akhilesh Yadav-Giriraj Singh

अखिलेश यादव-गिरिराज सिंह

Monsoon Session 2025: संसद के मॉनसून सत्र के दूसरे दिन, 22 जुलाई को, लोकसभा परिसर में एक अनोखा नजारा देखने को मिला. जहां एक तरफ सदन के अंदर बिहार के विशेष गहन संशोधन (SIR) और अन्य मुद्दों को लेकर विपक्ष और सत्ता पक्ष में तीखी नोकझोंक चल रही थी, वहीं बाहर समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के बीच गर्मजोशी भरी मुलाकात ने सबका ध्यान खींचा. दोनों नेताओं ने न केवल एक-दूसरे को गले लगाया, बल्कि हंसी-ठिठोली और प्रणाम के साथ सियासत की कड़वाहट को पल भर के लिए भुला दिया.

इन दोनों के इस मुलाकात का वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक पल ये भी देखा गया जब अखिलेश यादव गिरिराज सिंह के कानों में खुस-फुसाते दिखें.

सदन के बाहर बदला माहौल

मंगलवार को लोकसभा की कार्यवाही स्थगित होने के बाद मकर द्वार के पास अखिलेश यादव और गिरिराज सिंह की मुलाकात हुई. गिरिराज सिंह कैबिनेट बैठक के बाद बाहर निकले थे, जबकि अखिलेश इंडिया गठबंधन के विरोध प्रदर्शन में शामिल होने के बाद वहां मौजूद थे. दोनों नेता मीडिया से बात कर रहे थे, जब अखिलेश ने मुस्कुराते हुए गिरिराज को हाथ हिलाया. इसके जवाब में गिरिराज ने आगे बढ़कर अखिलेश को गले लगाया और दोनों के बीच हंसी-ठिठोली शुरू हो गई. अखिलेश ने मजाक में मीडिया को इशारा करते हुए कहा- ‘भाई, इसको रिकॉर्ड करो!’

सियासी तल्खी के बीच दोस्ताना अंदाज

अखिलेश और गिरिराज अक्सर एक-दूसरे पर तीखे बयानों से हमला बोलते नजर आते हैं. अखिलेश जहां गिरिराज पर कट्टर हिंदुत्व की राजनीति का आरोप लगाते हैं, वहीं गिरिराज सपा और अखिलेश पर तुष्टिकरण का इल्जाम लगाते रहे हैं. लेकिन इस मुलाकात ने सियासत की उस कहावत को साबित किया कि ‘राजनीति में न कोई स्थायी दोस्त होता है, न दुश्मन.’ दोनों नेताओं की इस मुलाकात में आजमगढ़ के सपा सांसद धर्मेंद्र यादव भी मौजूद थे, जो मुस्कुराते हुए इस पल के गवाह बने.

यह भी पढ़ें: IIT गुवाहाटी एक बार फिर चर्चा में, स्टूडेंट्स कर रहे प्रोटेस्ट, जानें क्यों गुस्से में हैं छात्र

मॉनसून सत्र का माहौल

मॉनसून सत्र का दूसरा दिन हंगामेदार रहा. विपक्ष ने बिहार में मतदाता सूची की जांच और SIR को लेकर जमकर हंगामा किया, जिसके चलते सदन को दिन भर के लिए स्थगित करना पड़ा. इस बीच, राहुल गांधी, मीसा भारती, अखिलेश यादव और अन्य विपक्षी नेताओं ने मकर द्वार पर बिहार SIR के खिलाफ प्रदर्शन किया. लेकिन सदन के बाहर अखिलेश और गिरिराज की मुलाकात ने सियासी गर्मी के बीच ठंडक का अहसास कराया.

ज़रूर पढ़ें