Anant Ambani: अनंत अंबानी ने सैकड़ों मुर्गियां बचाईं; बूचड़खाने ले जाई जा रहीं थीं, दोगुनी कीमत देकर आजाद करवाया

अनंत अंबानी वन्यजीवों के संरक्षण के लिए वनतारा चलाते हैं. वनतारा में 2 हजार से ज्यादा प्रजातियों और 1.5 लाख से ज्यादा बचाए गए लुप्तप्राय और संकटग्रस्त जानवरों का घर है.
Anant Ambani saved the lives of hundreds of chickens

अनंत अंबानी ने सैकड़ों मुर्गियों की जान बचाई.

Anant Ambani: रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के चेयरपर्सन मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी इन दिनों 140 किलोमीटर की अपनी पदयात्रा के कारण चर्चा में हैं. इस बीच उनसे जुड़ी एक और खबर सामने आई है. जिसने सभी को हैरान कर दिया. यात्रा के दौरान उन्होंने रास्ते में बूचड़खाने जा रहीं ढाईं सौ मुर्गियों को बचा लिया. उन्होंने दोगुनी कीमत में मुर्गियां खरीदकर उन्हें आजाद करवाया.

एक मुर्गी साथ में लेकर भी चलते नजर आए अनंत

अनंत अपनी 140 किलोमीटर की पदयात्रा के दौरान जामनगर से द्वारका जा रहे हैं. लगभग 50 किलोमीटर चलने के बाद वह सोनारडी गांव के पास पहुंचे. इस दौरान उन्हे रात में एक गाड़ी में मुर्गियां जाते नजर आईं. जिसके बाद गाड़ी रुकवाकर उन्होंने सभी मुर्गियों को आजाद करवाया. इसके बाद एक मुर्गी को वे अपनी गोद में भी लेकर चलते नजर आए.

ट्रैफिक और सिक्योरिटी कारणों से रात में यात्रा

अनंत अंबानी की 140 किलोमीटर की पदयात्रा का यह पांचवां दिन है. अनंत ने अपनी यात्रा 28 मार्च को जामनगर के मोती खावड़ी से शुरू की थी. लेकिन ट्रैफिक और सिक्योरिटी कारणों से वह रात में ही यात्रा करते हैं. जिससे आम लोगों को मुश्किलों का सामना ना करना पड़े.

ये भी पढ़ें: रांची के ‘पोलार्ड’ का IPL में अच्छा नहीं रहा आगाज, झारखंड के आदिवासी खिलाड़ी Robin Minz को 65 लाख में MI ने खरीदा है

वन्यजीवों का करते हैं संरक्षण

अनंत अंबानी वन्यजीवों के संरक्षण के लिए वनतारा चलाते हैं. हाल ही में केंद्र सरकार ने वनतारा को पशु कल्याण में देश के सर्वोच्च सम्मान प्राणी मित्र राष्ट्रीय पुरस्कार से भी सम्मानित था. वनतारा अनंत अंबानी का ड्रीम प्रोजेक्ट है. जिसमें 2 हजार से ज्यादा प्रजातियों और 1.5 लाख से ज्यादा बचाए गए लुप्तप्राय और संकटग्रस्त जानवरों का घर है.

ज़रूर पढ़ें