‘हिन्दुस्तान हिन्दुओं का देश है…’, होली-जुमा विवाद पर अनिल विज का विवादित बयान, बोले- हिन्दू अपना त्यौहार धूमधाम से मनाएंगे

Anil Vij: हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने एक विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि अगर आप हिन्दुस्तान हिन्दुओं का देश है और हिन्दू अपना त्योहार होली मनाएंगे. पिछले दिनों उत्तर प्रदेश के संभल में इसी तरह का बयान चर्चा में आया था.
Anil Vij

अनिल विज

Anil Vij: इन दिनों होली को लेकर कई बयान सामने आ रहे हैं. कहीं जुमा के नमाज के लिए तो कही होली खेलने के लिए नेताओं के बयान लगातार सामने आ रहे हैं. इसी बीच हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने एक विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि अगर आप हिन्दुस्तान हिन्दुओं का देश है और हिन्दू अपना त्योहार होली मनाएंगे.

पिछले दिनों उत्तर प्रदेश के संभल में इसी तरह का बयान चर्चा में आया था. उस वक़्त संभल CO अनुज चौधरी ने कहा था कि साल भर में 52 जुम्मे आते हैं, लेकिन होली साल में एक बार आता है. इसीलिए जिसे रंगों से प्रॉब्लम है वह घर पर नमाज पढ़े. अब हरयाया के मंत्री का विवादित बयान सामने आया है.

ANI से बात करते हुए अनिल विज ने कहा, ‘हिंदुस्तान में रह रहे हो. हिंदुस्तान, अगर इसका संधि विच्छेद करें तो हिंदुओं का स्थान. अगर हिंदुओं के स्थान पर रह रहे हो तो हिंदू अपने त्योहारों को धूमधाम से मनाएंगे. अगर उसका कोई छींटा आप पर पड़ जाए तो आप में सहनशक्ति होनी चाहिए, आप में भी बर्दाश्त करने की क्षमता होनी चाहिए.’

यह भी पढ़ें: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में अरसे बाद खेली गई होली, 5 दिन पहले प्रशासन से मिली थी अनुमति

अनिल विज ने आगे उदाहरण देते हुए कहा- ‘अब बाहर बारिश हो रही है. जो भीगना नहीं चाहता, वो घर पर बैठे. विज ने कहा कि मैं होली नहीं खेलता इसलिए मैं घर में ही रहता हूं. और अगर बाहर जाता हूं तो थोड़े-बहुत कपड़े गीले होते हैं. उसको सहन करना पड़ता है. बता दें मंत्री अनिल विज अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्ख़ियों में रहते हैं.

ज़रूर पढ़ें