तिहाड़ जेल से बाहर आए Arvind Kejriwal, बोले- मैंने कहा था जल्दी आऊंगा और आ गया

Arvind Kejriwal Interim Bail: तिहाड़ जेल से अरविंद केजरीवाल बाहर आए गए हैं, आज ही उन्हें कोर्ट ने अंतरिम जमानत दी थी.
Arvind Kejriwal

सीएम अरविंद केजरीवाल

Arvind Kejriwal Interim Bail: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत मिल गई है. वह जेल से बाहर आ गए हैं.  उनके साथ उनकी पत्नी और बेटी भी मौजूद हैं. तिहाड़ जेल से बाहर आने के बाद अरविंद केजरीवाल घर के लिए रवाना हुए. जेल से बाहर आने के बाद उन्होंने आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. अरविंद केजरीवाल अपनी गाड़ी का सनरूफ खोलकर बाहर आए और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोगों के बीच आकर अच्छा लग रहा है. मैंने कहा था कि मैं जल्दी आऊंगा और आ गया.

1 बजे पार्टी ऑफिस पर होगी प्रेस कॉन्फ्रेंस

केजरीवाल ने जेल से बाहर आने के बाद उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आगे का प्लान बताया. उन्होंने कहा कि कल(शनिवार) 11 बजे कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर का दर्शन करेंगे और 1 बजे पार्टी ऑफिस पर प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी. बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को ही सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर फैसला सुनाते हुए एक जून तक के लिए उन्हें अंतरिम जमानत दी थी. प्रचार के शर्त पर अरविंद केजरीवाल जेल से बाहर आए हैं. वहीं ईडी ने ना सिर्फ अंतरिम बेल का विरोध किया बल्कि सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल कर केजरीवाल और उनकी आम आदमी पार्टी का विरोध किया था.

 

ज़रूर पढ़ें