पंजाब से राज्यसभा जाएंगे अरविंद केजरीवाल! AAP ने सांसद संजीव अरोड़ा को बनाया लुधियाना वेस्ट से कैंडिडेट
अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान
Arvind Kejriwal: आम आदमी पार्टी ने राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा को लुधियाना वेस्ट विधानसभा उपचुनाव के लिए उम्मीदवार घोषित कर दिया है. इसके बाद से संजीव अरोड़ा की जगह पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के राज्यसभा जाने की अटकलें तेज हो गई हैं.
दरअसल, लुधियाना वेस्ट सीट पर अभी तक उपचुनाव की तारीख का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन पार्टी ने पहले ही उम्मीदवार की घोषणा कर दी है. नवंबर में बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव के साथ ही इस सीट पर भी उपचुनाव कराए जा सकते हैं. वहीं पार्टी की तरफ से संजीव अरोड़ा को उम्मीदवार बनाए जाने के बाद इस बात की अटकलें लगाई जाने लगी हैं कि इस सीट से अरविंद केजरीवाल राज्यसभा जा सकते हैं. चुनाव अभी नवंबर तक हो सकते हैं, ऐसे में उस वक्त ही ये स्थिति साफ होगी कि अरविंद केजरीवाल राज्यसभा जाएंगे या नहीं.
लुधियाना पश्चिम उपचुनाव के लिए AAP ने संजीव अरोड़ा को बनाया उम्मीदवार, राज्यसभा जा सकते हैं अरविंद केजरीवाल#Punjab #AamAadmiParty #RajyaSabha #AAP #SanjeevArora #ArvindKejriwal #VistaarNews pic.twitter.com/jVBR5S2WCo
— Vistaar News (@VistaarNews) February 26, 2025
दिल्ली चुनाव में केजरीवाल को मिली थी हार
अरविंद केजरीवाल ने जेल से बाहर आने के बाद सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था और आतिशी को दिल्ली की मुख्यमंत्री की कुर्सी सौंप दी थी. केजरीवाल का कहना था कि वह चुनाव में जीत हासिल करने के बाद एक बार फिर सीएम बनेंगे. लेकिन, दिल्ली चुनाव में उन्हें प्रवेश वर्मा ने हरा दिया था.
ये भी पढ़ें: 4-3 या 5-2, कैबिनेट विस्तार का क्या होगा फॉर्मूला? किसके हिस्से आएगा कौन सा विभाग, Bihar में बड़ी सियासी हलचल
भाजपा लगा रही है भ्रष्टाचार के आरोप
दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को करारा झटका लगा था और पार्टी महज 22 सीटों पर सिमट गई थी. केजरीवाल, सिसोदिया, सौरभ भारद्वाज समेत पार्टी के कई दिग्गज नेता अपनी सीट नहीं बचा सके थे. वहीं भाजपा ने 27 सालों के बाद दिल्ली की सत्ता में वापसी कर ली है. दूसरी तरफ, अरविंद केजरीवाल पर भाजपा लगातार हमलावर है और उन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा रही है. ‘शीशमहल’ का मुद्दा केजरीवाल की गले की हड्डी बना हुआ है, जबकि कैग रिपोर्ट सदन में पेश किए जाने के बाद आबकारी नीति में फेरबदल कर 2002 करोड़ के घोटाले का खुलासा भी पार्टी की मुश्किलें बढ़ा रहा है.