होली पर मस्जिदों को ढकने पर भड़के ओवैसी, कहा- ‘जो पाकिस्तान गए, वे कायर थे, हम भागने वाले नहीं’

असदुद्दीन ओवैसी (फाइल फोटो)
Asaduddin Owaisi: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी होली के दौरान मुस्लिमों मस्जिदों को ढकने और मुस्लिमों को घर में रहने की अपील पर केंद्र और उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर हमला बोला. उन्होंने इस हिदायत पर आपत्ति जताई और भड़कते हुए कहा- ‘हम कायर नहीं हैं. हम भागेंगे नहीं.’
भड़के ओवैसी
होली और रमजान पर जुमे की नमाज एक ही दिन होने के चलते उत्तर प्रदेश के संभल, अयोध्या समेत कई जगहों पर मस्जिदों को ढक दिया गया था. इसके अलावा संभल में सर्किल ऑफिसर अनुज चौधरी का एक बयान भी सामने आया था, जिसमें वह कह रहे थे कि अगर मुस्लिम नहीं चाहते कि होली के दौरान उन्हें कोई रंग लगाए, तो उन्हें घर के अंदर ही रहना चाहिए. इस बयान पर अब AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने आपत्ति जताई है.
ओवैसी ने बोला हमला
AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा-‘कुछ लोग कहते हैं कि अगर आप इतने डरे हुए हैं, तो आपको नमाज नहीं पढ़नी चाहिए और घर के अंदर रहना चाहिए. वे कहते हैं कि जैसे हमने अपनी मस्जिदों को ढका है, वैसे ही हमें खुद को भी ढकना चाहिए, या फिर घर के अंदर रहना चाहिए. जो लोग पाकिस्तान चले गए, वे कायर थे. हम भागेंगे नहीं, हम कायर नहीं हैं. एक मुख्यमंत्री ने कहा कि जुमा की नमाज घर पर भी अदा की जा सकती है. वह कौन होते हैं हमें यह बताने वाले कि हम क्या कर सकते हैं और क्या नहीं?’
CM योगी पर बोला हमला
बता दें कि CO अनुज चौधरी के बयान का उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ ने भी समर्थन किया था. ऐसे में ओवैसी ने CM योगी पर हमला बोलते हुए कहा- ‘क मुख्यमंत्री ने कहा कि जुमा की नमाज घर पर भी अदा की जा सकती है. वह कौन होते हैं हमें यह बताने वाले कि हम क्या कर सकते हैं और क्या नहीं?’
संभल में कड़ी सुरक्षा के बीच होली
14 मार्च को संभल में कड़ी सुरक्षा के बीच होली मनाई गई. इसी दिन रमजान के दूसरे जुमे की नमाज और होली साथ होने की वजह से कड़ी सुरक्षा तैनात की गई थी. सुरक्षा बलों ने कई राज्यों में शांतिपूर्ण उत्सव सुनिश्चित करने के लिए फ्लैग मार्च किया और चौकियां स्थापित कीं.
ये भी पढ़ें- Maha kumbh की वायरल ‘साध्वी’ हर्षा रिछारिया का बड़ा ऐलान, अब संभल में करेंगी ये काम
सर्किल ऑफिसर अनुज चौधरी ने संभल में शांतिपूर्ण तरीके से मनाई गई होली को लेकर कहा कि पुलिस ने पैदल गश्त और ड्रोन निगरानी के जरिए स्थिति पर नजर रखी. पुलिस के अलावा अर्धसैनिक बलों ने भी संभल में फ्लैग मार्च किया, जबकि प्रशासन ने जिले में स्थिति पर उचित निगरानी के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया.