‘मुझे असीम मुनीर ने बताया…’, शहबाज शरीफ ने माना ‘Operation Sindoor’ में नूर खान सहित कई एयरबेस हुए तबाह
पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ (फाइल फोटो)
Operation Sindoor: पहलगाम हमले का बदला लेने के लिए भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ लॉन्च किया. जिसके तहत भारतीय सेना ने पाकिस्तान और PoK के 9 बड़े-छोटे आतंकी ठिकानों का हमला किया. जिसके बाद पाकिस्तान बौखला गया. इसी बौखलाहट में पाकिस्तान ने भारत पर हमला करना शुरू किया. जिसके जवाबी कार्रवाई में भारत ने पाकिस्तान के कई सैन्य ठिकाने और एयरबेस को हाबाह कर दिया था. इसके बाद दोनों देशों के बीच सीजफायर पर सहमति बनी.
शाहबाज शरीफ का यू-टर्न
सीजफायर होने के बाद भी पाकिस्तान कभी ये मानने को तैयार नहीं था कि भारत की जवाबी कार्रवाई में उसके कई एयरबेस और सैन्य ठिकाने तबाह हुए हैं. उल्टा वह यह डींग हाक रहा था कि उसने भारत के एयरबेस को तबाह कर दिया है. हालांकि अब पाकिस्तान अपने बयान से पलट चूका है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने स्वीकार किया है कि भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत 9-10 मई की रात भारतीय वायुसेना ने नूर खान एयरबेस सहित कई अन्य सैन्य ठिकानों पर सटीक हमले किए. शरीफ ने खुलासा किया कि पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने उन्हें रात करीब 2:30 बजे सुरक्षित फोन लाइन पर सूचना दी थी कि भारत ने बैलिस्टिक मिसाइलों से नूर खान एयरबेस और अन्य इलाकों को निशाना बनाया है.
शहबाज शरीफ ने माना 'ऑपरेशन सिंदूर' में नूर खान सहित कई एयरबेस हुए थे तबाह#IndiaPakistanWar #ShehbazSharif #IndianArmy #oprationsindoor #noorkhanairbase pic.twitter.com/t9FhY1TNdl
— Vistaar News (@VistaarNews) May 17, 2025
शाहबाज शरीफ का ये कुबूलनामा पाकिस्तानी सेना और सरकारी अधिकारियों के सामने आया है. एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम शरीफ ने यह भी दावा किया कि पाकिस्तानी वायुसेना ने स्वदेशी तकनीक और चीनी लड़ाकू विमानों का इस्तेमाल कर जवाबी कार्रवाई की. शहबाज शरीफ ने कहा- ‘हर जगह आज ये बात हो रही है कि पाकिस्तान की सेना ने किस तरह हिंदुस्तान को जवाब दिया. पठानकोट, उधमपुर और न जाने कहां-कहां हमारी सेना ने हमले किए और दुश्मनों को सिर छिपाने की जगह नहीं मिल रही थी.’
डींग हांकने की आदत नहीं जाएगी
पाकिस्तान के पीएम ने आगे कहा- ‘सुबह के समय मैं स्विमिंग करने गया और अपने साथ सिक्योर फोन साथ ले गया. जनरल असीम मुनीर ने मुझे कॉल कर कहा कि हमने उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया है और अब वे सीजफायर करना चाहते हैं, इसपर आपका क्या ख्याल है? मैंने कहा- इससे बड़ी और क्या बात हो सकती है. आपने दुश्मन को एक भरपूर थप्पड़ मारा है और अब वो सीजफायर पर मजबूर हैं. मैं समझता हूं कि आप देर न करें और सीजफायर के ऑफर को कबूल करें.’
भारत पहले ही कर चूका है पुष्टि
बता दें कि भारतीय वायुसेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के 13 में से 11 एयरबेसों को निशाना बनाया, जिसमें नूर खान, रहीम यार खान, सरगोधा, और जैकबाबाद जैसे प्रमुख सैन्य अड्डे शामिल थे. सैटेलाइट तस्वीरों और भारतीय सशस्त्र बलों की प्रेस ब्रीफिंग से पुष्टि हुई कि इन हमलों से पाकिस्तान की वायुसेना की क्षमता को भारी नुकसान पहुंचा, जिसके बाद पाकिस्तान ने 10 मई की शाम को युद्धविराम की अपील की.
यह भी पढ़ें: MP-छत्तीसगढ़ में कहीं बारिश-कहीं धूप, दिल्ली और UP में रहेगा गर्मी का सितम, पढ़ें आज का मौसम समाचार