Assembly Bypolls: 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर हुआ मतदान, कई जगह NDA और इंडिया गठबंधन आमने-सामने
Assembly Bypolls 2024: कई सीटें लोकसभा चुनाव के बाद खाली हुई हैं. वहीं, कुछ सीटें विधायकों के निधन की वजह से खाली हुई हैं.
Assembly Bypolls 2024: देश के सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर आज बुधवार को उपचुनाव के लिए वोट डाले गए. ये सीटें पश्चिम बंगाल, बिहार, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और तमिलनाडु की हैं. इनमें से कई सीटें लोकसभा चुनाव के बाद खाली हुई हैं. वहीं, कुछ सीटें विधायकों के निधन की वजह से खाली हुई हैं. लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन को मिली शानदार बढ़त के बाद इन चुनावों में भाजपा की अगुवाई वाले सत्ताधारी एनडीए को कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद जताई जा रही है.