CM अरविंद केजरीवाल की जगह 15 अगस्त को झंड़ा नहीं फहरा पाएंगी आतिशी, GAD ने खारिज किया प्रस्ताव
Delhi News: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जगह आतिशी को झंडा फहराना था. शराब नीति से संबंधित मामले को लेकर जेल में बंद केजरीवाल ने यह इच्छा जताई थी. जिसमें उन्होंने कहा था कि 15 अगस्त को दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में होने वाले कार्यक्रम में आतिशी उनकी जगह झंडा फहराए. लेकिन अब वह ऐसा नहीं कर पाएंगी. दरअसल, उनके इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया गया है.
दिल्ली सरकार के जनरल एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट (GAD) ने केजरीवाल के इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया है. इसके बाद अब यह साफ हो गया है कि आतिशी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दिल्ली में होने वाले कार्यक्रम में राष्ट्रीय ध्वज नहीं फहरा सकेंगी. इस प्रस्ताव को खारिज करते समय नियमों का हवाला दिया गया है.
ये भी पढ़ें- Independence Day: स्वतंत्रता दिवस को लेकर जोरों पर तैयारियां, 11वीं बार लालकिले पर तिरंगा फहराएंगे पीएम मोदी
केजरीवाल ने उपराज्यपाल को लिखा था पत्र
आपको बता दें कि दिल्ली शराब नीति से जुड़े कथित घोटाले मामले में जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 15 अगस्त को झंडा फहराने के संबंध में उपराज्यपाल को एक पत्र लिखा था. जिसमें उन्होंने बताया था कि दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 15 अगस्त को मंत्री आतिशी झंडा फहराएंगी. गौरतलब है कि दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हर साल दिल्ली सरकार छत्रसाल स्टेडियम में कार्यक्रम आयोजित करती है. जिसमें मुख्यमंत्री झंडा फहराते हैं. लेकिन इस बार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जेल में हैं इसलिए उन्होंने अपनी कैबिनेट मंत्री आतिशी को झंडा फहराने के लिए अधिकृत किया था.
दिल्ली सरकार के जनरल एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट ने अरविंद केजरीवाल के उस प्रस्ताव को खारिज कर दिया है, जिसमें कहा गया था कि केजरीवाल की जगह आतिशी स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली में होने वाले कार्यक्रम में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगी#Delhi #AamAadmiParty #IndependenceDay2024 #Atishi… pic.twitter.com/F5TYlna3xE
— Vistaar News (@VistaarNews) August 13, 2024
दरअसल, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के जेल से बाहर आने के बाद ये अटकलें लगाई जा रही थीं कि मनीष सिसोदिया अब 15 अगस्त को झंडा फहराएंगे. जबकि अरविंद केजरीवाल ने पहले भी आतिशी का नाम लिया था.
बीजेपी ने केजरीवाल पर निशाना साधा
केजरीवाल की इस मांग का विरोध करते हुए बीजेपी ने जमकर निशाना साधा है. पार्टी ने कहा कि, राष्ट्रीय ध्वज प्रोटोकॉल के अनुसार, केवल मुख्यमंत्री ही झंडा फहरा सकते हैं. बीजेपी दिल्ली अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि अगर केजरीवाल चाहते हैं कि आतिशी परचम लहराएं तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए और उन्हें सीएम बनाना चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि अगर मुख्यमंत्री झंडा फहराने में असमर्थ हैं, तो परंपरागत रूप से, दिल्ली के उपराज्यपाल झंडा फहराएंगे. 1991 से 1993 और 2014 में, जब दिल्ली में कोई मुख्यमंत्री नहीं था, तब उपराज्यपाल ने झंडा फहराया.