बांग्लादेश में प्रदर्शन कर रहे हिन्दुओं पर हमला, दर्जनों लोग घायल, चिन्मय प्रभु की गिरफ्तारी का कर रहे थे विरोध

Bangladesh: बांग्लादेश के इस्कॉन से जुड़े धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास प्रभु की रिहाई को लेकर देश के अलग-अलग हिस्सों में प्रदर्शन किए जा रहे हैं. प्रदर्शनकाारियों ने ढाका, चढगांव और दिनाजपुर सड़क को जाम कर दिया.
Chinmoy Prabhu

धर्मगुरु चिन्मय प्रभु की रिहाई के बांग्लादेश में प्रदर्शन किए जा रहे हैं.

Bangladesh: सोमवार को चटगांव जा रहे चिन्मय कृष्ण दास को बांग्लादेश पुलिस ने ढाका के हजरत शाहजलाल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद बांग्लादेश में हिन्दू प्रदर्शन करने लगे. बांग्लादेश के इस्कॉन से जुड़े धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास प्रभु की रिहाई को लेकर देश के अलग-अलग हिस्सों में प्रदर्शन किए जा रहे हैं. प्रदर्शनकाारियों ने ढाका, चढगांव और दिनाजपुर सड़क को जाम कर दिया. प्रदर्शनकरियों ने नारेबाजी कर चिन्मय कृष्ण की जल्द रिहाई की मांग की है.

लगा देशद्रोह का आरोप

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो चिन्मय दास प्रभु पर बांग्लादेश पुलिस ने देशद्रोह और सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का केस दर्ज किया है. बांग्लादेश के चटगांव इस्कॉन पुंडरीक धाम के अध्यक्ष चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी के बाद वहां के हालात बिगड़ रहे हैं.

पुलिस स्टेशन के पास हुआ हिंदुओं पर हमला

इधर, बांग्लादेश की राजधानी ढाका में प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों पर हमला कर दिया. कुछ लोगों ने हिंदू प्रदर्शनकारियों पर लाठी और डंडे से हमला किया. इस हमले में लगभग तीन दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं. घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है. बता दें कि ढाका के शाहबाग में जहां हिंदुओं पर हमला किया गया वो शाहबाग पुलिस स्टेशन से महज 30 मीटर की दूरी पर है.

बताया जा रहा है कि जब कट्टरपंथी, शांतिपूर्वक तरीके प्रदर्शन कर रहे लोगों पर हमला कर रहे थे, तब प्रशासन और पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए कोई एक्शन तक नहीं लिया.

बीएनपी नेता ने दर्ज करवाया राजद्रोह का केस

25 अक्टूबर को बांग्लादेश के चटगांव के लालदीघी मैदान में नातन जागरण मंच ने 8 सूत्री मांगों को लेकर एक रैली की थी. इस रैली का नेतृत्व चिन्मय कृष्ण दास ने किया। उन्होंने मंच रैली में उपस्थित लोगों को संबोधित भी किया था. इसी रैली के दौरान न्यू मार्केट चौक पर कुछ लोगों ने आजादी स्तंभ पर भगवा ध्वज फहराया था. जिसपर लिखा था कि ‘आमी सनातनी.’

रैली के 5 दिन बाद यानी 31 अक्टूबर को बेगम खालिदा जिया की बीएनपी पार्टी के नेता फिरोज खान ने चिन्मय कृष्ण दास सहित 19 लोगों के खिलाफ चटगांव में राजद्रोह का केस दर्ज कराया था. उन पर राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने का भी आरोप लगाया था.

यह भी पढ़ें: Jama Masjid Violence: संभल में स्कूल-इंटरनेट बंद, जफर अली के आरोपों को DM ने किया खारिज, बोले- नहीं कि…

बिना वारंट हुई गिरफ्तारी

चिन्मय प्रभु की गिरफ्तारी बिना वारंट के की गई है. एयरपोर्ट पर गिरफ्तारी के समय चिन्मय प्रभु के साथ मौजूद इस्कॉन सदस्यों ने बताया कि DB पुलिस ने कोई गिरफ्तारी वारंट नहीं दिखाया. उन्होंने बस इतना कहा कि वे बात करना चाहते हैं. इसके बाद वो उन्हें माइक्रोबस में बैठाया फिर लेकर चले गए.

ढाका मेट्रोपॉलिटन पुलिस की जासूसी शाखा (DB) के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त रेजाउल करीम मल्लिक ने कहा कि पुलिस के अनुरोध के बाद चिन्मय कृष्ण दास को गिरफ्तार किया गया है. चिन्मय दास को कानूनी प्रक्रिया के लिए संबंधित पुलिस स्टेशन को सौंप दिया जाएगा.

 

ज़रूर पढ़ें