महाराष्ट्र को लेकर Axis My India का Exit Poll, बनेगी महायुति की सरकार, जताया इतनी सीटों का अनुमान

एक्सिस माय इंडिया को झारखंड में जेएमएम को बढ़त मिलती दिखाई दे रही हैं. एक्सिस माय इंडिया को झारखंड में एमडीए को 17- 27, इंडी को 49-59 और अन्य को  1-6 सीट मिलती दिखाई दे रही है.
Maharashtra Election

महाराष्ट्र चुनाव

Maharashtra Election: महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटों पर वोटिंग 20 नवबंर को खत्म हो गई है. नतीजे शनिवार 23 नवबंर को घोषित होंगे. वहीं नतीजों से पहले एक्सिस माय इंडिया का एग्जिट पोल सामने आया है. इस पोल में महाराष्ट्र की 288 सीटों पर सर्वे किया गया.

एक्सिस माय इंडिया एग्जिट पोल ने महाराष्ट्र में महायुति को बड़ी बढ़त दी है. इस पोल के मुताबिक महायुति को 178-200, एमवीए को 82-102 और अन्य को 02-12 सीटें मिलती दिख रहीं है. वोट शेयर की बात करें तो महाराष्ट्र में महायुति को 48 प्रतिशत, एमवीए को 37 प्रतिशत, वीबीए को 3 प्रतिशत और अन्य को 12 प्रतिशत वोट शेयर मिलता दिख रहा है.

क्या रहा महाराष्ट्र के सभी एग्जिट पोल्स हाल? 

महाराष्ट्र में कुल 11 एग्जिट पोल्स सामने आये हैं. जिसमें 8 पर महायुति यानी बीजेपी+ की सरकार बन रही है. न्यूज 18 मैट्रिज, P-MARQ, चाणक्य स्ट्रैटजीज, पोल डायरी, रिपब्लिक, लोकशाही मराठी रुद्र के एग्जिट पोल में महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों में महायुति गठबंधन की सरकार बनती दिख रही है. महाराष्ट्र में आए 11 एग्जिट पोल में 3 पर महाविकास अघाड़ी की सरकार बनती दिखाई गई है. इलेक्टोरल एज, SAS Group और भास्कर रिपोर्टर्स पोल ने महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी की सरकार बनती दिखाई है.

यह भी पढ़ें: क्या Exit Poll फिर होंगे धराशाई या साबित होंगे Exact Poll?

झारखंज में एक्सिस माय इंडिया ने दी इंडी को बढ़त

बता दें कि एक्सिस माय इंडिया को झारखंड में जेएमएम को बढ़त मिलती दिखाई दे रही हैं. एक्सिस माय इंडिया को झारखंज में एमडीए को 17- 27, इंडी को 49-59 और अन्य को  1-6 सीट मिलती दिखाई दे रही है. वोट शेयर की बात करें तो एमडीए को 37 प्रतिशत, इंडी को 45 प्रतिशत और अन्य को 18 प्रतिशत वोट शेयर मिलता दिखाई दे रहा है.

ज़रूर पढ़ें