Delhi Cabinet Decisions: अब दिल्ली में भी लागू होगी आयुष्मान योजना, जानें जनता को मिलने वाले फायदे

Delhi Cabinet Decisions: दिल्ली के मुख्यमंत्री पद का शपथ ले चुकी रेखा गुप्ता ने अपनी पहली कैबिनेट मीटिंग में आयुष्मान भारत योजना को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है. इस फैसले के तहत 'आयुष्मान भारत' योजना अब दिल्ली में लागु होगी.
Delhi Cabinet

अब दिल्ली में लागु होगी 'आयुष्मान भारत' योजना

Delhi Cabinet Decisions: दिल्ली में कल रेखा गुप्ता के मुख्यमंत्री की शपथ के बाद ही राज्य की सरकार एक्शन मोड में नजर आ रही है. दिल्ली के मुख्यमंत्री पद का शपथ ले चुकी रेखा गुप्ता ने अपनी पहली कैबिनेट मीटिंग में ‘आयुष्मान भारत’ योजना को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है. इस फैसले के तहत ‘आयुष्मान भारत’ योजना अब दिल्ली में लागु होगी.

10 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज

27 साल बाद दिल्ली में आई भाजपा की सरकार ने अपनी पहली कैबिनेट मीटिंग में दिल्ली वासियों के लिए बड़ा ऐलान किया. रेखा गुप्ता ने दिल्ली वासियों के लिए 10 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज का ऐलान किया है. इसके लिए दिल्ली की पहली कैबिनेट मीटिंग में ही प्रस्ताव पारित कर दिया गया है.  इसमें पांच लाख रुपये केंद्र सरकार और पांच लाख रुपये दिल्ली सरकार देगी. ‘आयुष्मान भारत’ योजना के तहत देशभर में करोड़ों लोग हेल्थ इंश्योरेंस कवर का लाभ लेते हैं.

बता दें कि दिल्ली में AAP सरकार के समय ‘आयुष्मान भारत’ योजना यहां लागू नहीं हुई थी. लेकिन 20 फरवरी को दिल्ली की नई सरकार की कैबिनेट मीटिंग में लिए गए फैसले के बाद अब दिल्लीवासी भी ‘आयुष्मान भारत’ योजना के साथ जुड़ सकेंग. PM मोदी ने दिल्ली चुनाव से पहले प्रचार के दौरान इस बारे में कहा था कि बीजेपी सरकार बनने के बाद दिल्ली में रहने वाले लोग 10 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज दिया जाएगा.

‘आयुष्मान भारत’ योजना भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही एक बेहद ही शानदार स्कीम है. इसकी शुरुआत केंद्र सरकार ने साल 2015 में की थी. इस योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार देश के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा कवर प्रदान कर रही है.

योजना में आवेदन करना आसान

आयुष्मान भारत योजना में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी काफी आसान है. इस स्कीम में आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से आवेदन कर सकते हैं. अगर आप ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हैं, तो आपको सभी जरूरी दस्तावेजों को लेकर अपने नजदीकी जनसेवा केंद्र पर जाना होगा. नजदीकी जनसेवा केंद्र पर एजेंट दस्तावेजों की मदद से आपकी पात्रता की जांच करेंगे. फिर पात्रता की जांच करने के बाद वह स्कीम में आपका आवेदन कर देगा. आवेदन करने के कुछ दिनों के बाद आपका आयुष्मान कार्ड बनकर आ जाएगा. इस कार्ड की सहायता से आप अपना पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज करा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: LIVE: देर रात महाकुंभ में आग लगने से झुलसी महिला, आज PM मोदी करेंगे सोल लीडरशिप कॉन्क्लेव का उद्घाटन

अगर आप आयुष्मान भारत योजना में आवेदन करने जा रहे हैं, तो आपके पास कुछ दस्तावेजों का होना जरूरी है. इसमें आवेदन करने के लिए आपके पास परिवार के सभी सदस्यों का आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, मोबाइल नंबर आदि दस्तावेजों का होना जरूरी है. इन दस्तावेजों के न होने पर आप स्कीम में आवेदन नहीं कर पाएंगे.

ज़रूर पढ़ें