Ballia News: ‘आरोपियों की वर्दी तो उतार दी… डंडा साथ में लेकर आया हूं’, सामूहिक विवाह योजना फर्जीवाड़े पर योगी के मंत्री ने दिखाए सख्त तेवर
Ballia News: उत्तर प्रदेश के बलिया में ‘मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना’ में हुए फर्जीवाड़े का मामला सामने आने के बाद योगी के मंत्री बेहद सख्त नजर आए. यूपी के समाज कल्याण राज्यमंत्री असीम अरुण ने फर्जीवाड़े के आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है. सख्त तेवर दिखाते हुए उन्होंने कहा कि आरोपियों की वर्दी तो उतार दी लेकिन डंडा साथ में लेकर आया हूं. उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले में किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा.
‘योगी सरकार में भ्रष्टाचारियों के लिए की कोई माफी नहीं’
बताते चलें कि बीते दिन समाज कल्याण राज्यमंत्री असीम अरुण ने बलिया के दौरा पर अधिकारियों की बैठक ली. बैठक के बाद वह मीडिया से बात करते हुए बेहद सख्त नजर आए. उन्होंने कहा कि फर्जीवाड़े में अगर कोई भी बच गया है तो उसकी भी जांच होगी और दोषी पाए जाने पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. योगी सरकार में भ्रष्टाचारियों के लिए की कोई माफी नहीं है. किसी भी दलाल और दोषी अधिकारी को बख्शा नहीं जाएगा.
व्यवस्थाओं को और बेहतर करने पर लखनऊ में हुई चर्चा
योगी सरकार के मंत्री असीम अरुण ने कहा कि समाज कल्याण से जुड़े व्यवस्थाओं को और बेहतर करने पर लखनऊ में चर्चा हुई है. इन चर्चाओं में सामूहिक विवाह कार्यक्रम में विवाह के बाद शादी का सर्टिफिकेट मौके पर ही देने का मुद्दा शामिल है. मैरिज सर्टिफिकेट में विवाहित जोड़े की तस्वीर, सारी जानकारी को आधार कार्ड से लिंक करने की भी तैयारी की जा रही है. उन्होंने दावा किया कि कुछ ही हफ्ते में ये योजना शुरू हो जाएगी.
यह भी पढ़ें: ‘ये तीन मंदिर हमें मिल जाएं तो हम बाकी सब भूल जाएंगे…’ बोले राम राम जन्मभूमि ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष Govind Dev Giri
फर्जीवाड़े का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
जानकारी के लिए बता दें कि बलिया के मनियर इंटर कॉलेज में 25 जनवरी को हुए सामूहिक विवाह में फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ था. इसमें दर्जनों जोड़े ऐसे थे जिन्हें फर्जी तरीके से मंडप में बैठा कर विवाह कराया गया था. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो में कई दुल्हन खुद को ही वरमाला डालती नजर आई. इसके बाद पुलिस ने अधिकारियों समेत 15 लोगों पर केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया. अब तक इस मामले में दो एडीओ, एक पटल प्रभारी और एक बीडीओ का निलंबन हो चुका है.