बांग्लादेश ने चीन को ‘चिकेन्स नेक’ के पास कारोबार का दिया ऑफर, कहा- इंडिया के नॉर्थ ईस्ट राज्य लैंडलॉक्ड, भारत ने जताई आपत्ति

बांग्लादेश के अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस को लेकर भारत की चिंता सही साबित हो रही है. हाल ही में चीन की यात्रा पर गए मोहम्मद यूनुस का यह बयान भारत को जानबूझकर डिस्टर्ब करने वाला है.
Bangladesh has offered business to China near India's 'Chicken's Neck'.

बांग्लादेश ने चीन को भारत के 'चिकेन्स नेक' के पास कारोबार का ऑफर दिया है.

India-China: बांग्लादेश के समुद्री क्षेत्र में चीन की भूमिका को लेकर भारत की चिंता पर अब मुहर लगती दिखाई दे रही है. बांग्लादेश के अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस ने चीन को बंगाल की खाड़ी में चीन को इन्वेस्टमेंट का न्योता दिया है. जो कि भारत की चिकेन्स नेक के काफी करीब भी है. इतना ही नहीं मोहम्मद यूनिस ने भारत के नॉर्थ स्टेट को लैंडलॉक्ट राज्य बताया है और पूरे समुद्री इलाके का एक मात्र गार्जियन (संरक्षक) बताया है. मोहम्मद यूनुस हाल ही में चीन की चार दिन की आधिकारिक यात्रा पर पहुंचे थे. यहां उन्होंने चीन को बांग्लादेश में निवेश करने का न्योता दिया.

भारत ने जताई आपत्ति

प्रधानमंत्री मोदी की आर्थिक सलाहकार परिषद के सदस्य और अर्थशास्त्री संजीव सान्याल ने मोहम्मद यूनुस के इस बयान पर आपत्ति जताई है. सान्याल ने कहा कि चीन बांग्लादेश में निवेश करने के लिए स्वतंत्र है लेकिन यूनुस का भारत के पूर्वोत्तर राज्यों के लैंडलॉक्ड होने का हवाला देना ठीक नहीं है. यह हैरान करने वाला है. चीन का बांग्लादेश में निवेश करने का स्वागत है लेकिन 7 भारतीय राज्यों के लैंडलॉक्ड होने का क्या मतलब है?’

ये भी पढ़ें: ‘रिटायरमेंट पर चर्चा करने नागपुर गए, RSS ही करेगा फैसला’, PM मोदी के संघ मुख्यालय जाने पर संजय राउत ने कसा तंज

‘चिकेन्स नेक’ हमेशा से संवेदनशील रहा है

भारत के सिलीगुड़ी कॉरिडोर को “चिकन्स नेक” कहा जाता है. यह पश्चिम बंगाल में स्थित एक संकरी पट्टी है, जो कि सिर्फ 22 किलोमीटर चौड़ी है. यह पट्टी भारत को पूर्वोत्तर के राज्यों से जोड़ती है. भारत पूर्वोत्तर के 7 राज्यों में सुरक्षा की दृष्टि से हमेशा से ही सतर्क रहा है. इन राज्यों में चीन की तरफ से हमेशा से ही खतरा बना रहता है. यह सब जानते हुए भी मोहम्मद यूनुस भारत के सात राज्यों की बात कर रहे हैं और ‘चिकन्स नेक’ के पास चीन को निवेश के लिए आमंत्रित कर रहे हैं.

चार दिवसीय चीन की यात्रा पर थे यूनुस

युनूस बुधवार को चार दिन की चीन यात्रा पर पहुंचे थे. शुक्रवार को उन्होंने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की. इस दौरान जिनपिंग ने कहा- आपसी भरोसे के आधार पर चीन बांग्लादेश का अच्छा पड़ोसी, अच्छा दोस्त और अच्छा पार्टनर बना रहेगा. दोनों नेताओं के बीच 9 समझौतों पर हस्ताक्षर हुए हैं.

ज़रूर पढ़ें