Bharat Bandh: भारत बंद का बिहार में व्यापक असर, दरभंगा में रोकी गई ट्रेन, पटना में लाठीचार्ज
Bharat Bandh: सुप्रीम कोर्ट द्वारा अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति आरक्षण में क्रीमीलेयर पर दिए गए फैसले के खिलाफ आज कई संगठनों ने भारत बंद का आह्वान किया है. राजद, बसपा, जेएमएम और भीम आर्मी समेत कई विपक्षी पार्टियों ने इसका समर्थन किया है. आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति द्वारा बुलाए गए भारत बंद का असर देश के कई हिस्सों में देखने को मिला. झारखंड, राजस्थान और बिहार में भारत बंद का व्यापक असर दिखा. जहां बड़ी संख्या में लोग सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
बिहार और झारखंड में भी भारत बंद का बड़ा असर देखने को मिल रहा है. इससे जनजीवन प्रभावित हुआ है. बिहार के दरभंगा में तो लोग रेलवे ट्रैक पर बैठ गए हैं. जिससे ट्रेन की संचालन में बाधा उत्पन्न हो गई है. वहीं पटना में मामला इतना बढ़ गया है कि पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा.
भारत बंद के दौरान पटना में हंगामा, प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज #lathicharge #BharatBandh #Bihar #Patna #VistaarNews pic.twitter.com/etLrWV3KNi
— Vistaar News (@VistaarNews) August 21, 2024
कई जगहों से आगजनी कि खबरें भी सामने आ रहीं है. वहीं भोजपुर में भी भारत बंद के तहत विभिन्न दल के नेताओं ने आरा रेलवे स्टेशन पर चक्का जाम कर दिया है. स्टेशन पर मैसूर रानी कमलापति सहरसा ट्रेन को रोककर प्रदर्शन किया जा रहा है. साथ ही मधुबनी में भी लोग ट्रेन की पटरियों पर बैठकर विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं.
बिहार में दिख रहा भारत बंद का असर, मधुबनी में रोकी गई ट्रेन #Madhubani #BharatBandh #Bihar #VistaarNews pic.twitter.com/48LON5JI73
— Vistaar News (@VistaarNews) August 21, 2024
राजस्थान में दिख रहा असर
UP में दिख रहा भारत बंद का असर, आगरा में लोग सड़कों पर उतरे #BharatBandhToday #Agra #UP #VistaarNews pic.twitter.com/QND7pE3YTL
— Vistaar News (@VistaarNews) August 21, 2024
राजस्थान में भी भारत बंद का असर देखने को मिल रहा है. प्रदेश की राजधानी जयपुर में बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन कर रहे हैं. विरोध प्रदर्शन को देखते हुए प्रशासन द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. वहीं अजमेर में भारत बंद का असर साफ देखा जा रहा है. जहां सड़कें सुनसान हैं और बाजार बंद पड़े हैं.