Bharat Jodo Nyay Yatra: ‘कुत्ते ने नहीं खाया बिस्किट तो राहुल गांधी ने कार्यकर्ता को खिलाया’, Video शेयर कर BJP नेता ने किया दावा
Bharat Jodo Nyay Yatra: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो न्याय यात्रा चल रही है. इस यात्रा में कांग्रेस के कई बड़े नेता भी नजर आ रहे हैं. यात्रा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भारी हुजूम उमड़ रहा है. लेकिन इस बीच बीजेपी आईटी सेल के इंचार्ज अमित मालवीय ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करके चौंकाने वाला दावा किया है. इस दावे के जरिए उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
अमित मालवीय ने अपने सोशल मीडिया के एक्स प्लेटफॉर्म पर वीडियो शेयर कर लिखा, ‘अभी कुछ दिन पहले कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे जी ने पार्टी के बूथ एजेंटों की तुलना कुत्तों से की और यहाँ राहुल गांधी अपनी यात्रा में एक कुत्ते को बिस्किट खिला रहे हैं और जब कुत्ते ने नहीं खाया तो वही बिस्किट उन्होंने अपने कार्यकर्ता को दे दिया. जिस पार्टी का अध्यक्ष और युवराज अपने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ कुत्ते की तरह बर्ताव करे तो ऐसी पार्टी का लुप्त हो जाना स्वाभाविक है.’
अभी कुछ दिन पहले कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे जी ने पार्टी के बूथ एजेंटों की तुलना कुत्तों से की और यहाँ राहुल गांधी अपनी यात्रा में एक कुत्ते को बिस्किट खिला रहे हैं और जब कुत्ते ने नहीं खाया तो वही बिस्किट उन्होंने अपने कार्यकर्ता को दे दिया।
जिस पार्टी का अध्यक्ष और युवराज अपने… pic.twitter.com/70Mn2TEHrx
— Amit Malviya (@amitmalviya) February 5, 2024
इन नेताओं ने दी प्रतिक्रिया
असम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्व शर्मा ने इस वीडियो पर लिखा, ‘केवल राहुल गांधी ही नहीं बल्कि उनका पूरा परिवार मुझे वो बिस्किट नहीं खिला सकता है. मुझे असमिया और भारतीय होने पर गर्व है. मैंने खाना खाने से इनकार कर दिया और कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया.’
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव मनजिंदर सिंह सिरा ने लिखा, ‘कल खड़गे जी अपने बूथ कार्यकर्ता की कुत्ते से तुलना कर रहे थे और अब राहुल गांधी ने वो “बिस्किट” अपने कार्यकर्ता को दे दिया जो कुत्ते ने नहीं खाया. जो पार्टी अपने कार्यकर्ता को कुत्ता समझती है, उसकी भी हाल वाला ही होता है.’
गौरतलब है कि बीते दिनों ही कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा था, ‘हमारे यहां एक कहावत है कि अगर आप बाजार में गए और आपको कोई कुत्ता या जानवर लेना है तो उसके बारे में पूछताछ करते हैं. ईमानदार जानवर को लेना हो तो उसका कान पकड़कर उठाते हैं. अगर वो भैंकता है तो ठीक है. नहीं तो उसे कोई नहीं लेता है.’