Bharat Ratna: BJP के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को मिलेगा भारत रत्न, पीएम मोदी ने दी जानकारी

Bharat Ratna: बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने राम मंदिर के लिए रथ यात्रा की, जिसकी शुरूआत सोमनाथ से हुई थी.
LK Advani

पीएम नरेंद्र मोदी और लालकृष्ण आडवाणी

Bharat Ratna: बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न दिया जाएगा. पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार की सुबह अपने सोशल मीडिया के एक्स पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है. पीएम मोदी ने इस फैसले पर खुशी जताई है, उन्होंने फोन पर वरिष्ठ नेता से बात की और उन्हें बधाई भी दी.

पीएम मोदी ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘मुझे यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा. मैंने भी उनसे बात की है और इस सम्मान से सम्मानित किए जाने के लिए उन्हें बधाई दी है. वह हमारे समय के सबसे सम्मानित राजनेताओं में से एक हैं, उन्होंने भारत के विकास में उनका अविस्मरणीय योगदान रहा है.’

प्रधानमंत्री ने आगे लिखा, ‘उनका जीवन जमीनी स्तर पर काम करते हुए शुरू हुआ था, इसके बाद हमारे उपप्रधानमंत्री के रूप में उन्होंने देश की सेवा की है. उन्होंने हमारे गृह मंत्री, सूचना एवं प्रसारण मंत्री के रूप में भी अपनी पहचान बनाई. संसदीय कार्य उनका हमेशा अनुकरणीय और समृद्ध अंतर्दृष्टि से भरा रहा है.’

आडवाणी का राजनीतिक परिचय

गौतरलब है कि लालकृष्ण आडवाणी 1977 में जनता दल की सरकार में सूचना एंव प्रसारण मंत्री थे. भारतीय जनता पार्टी बनने के बाद उन्होंने बतौर महासचिव काम किया था. लेकिन 1986 में उन्हें पार्टी का अध्यक्ष बनाया गया. 3 मार्च 1988 को उन्हें फिर से पार्टी के अध्यक्ष के तौर पर चुना गया. 1988 में जब गठबंधन की सरकार बनी तो उन्हें गृह मंत्री का पद मिला.

.ये भी पढ़ें: Delhi News: सीएम केजरीवाल के घर फिर पहुंची क्राइम ब्रांच की टीम, कल दिया था नोटिस, अब इस मामले में दिल्ली पुलिस और AAP आमने-सामने

उन्होंने राम मंदिर के लिए रथ यात्रा की, जिसकी शुरूआत सोमनाथ से हुई थी. 1999 में जब पहली बार एनडीए की सरकार बनी तो उन्हें गृह मंत्री बनाया गया था. लालकृष्ण आडवाणी 2002 से 2004 तक उप-प्रधानमंत्री रहे. वह 3 बार बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, 7 बार लोकसभा के सांसद, लोकसभा में विपक्ष के नेता, 4 बार राज्यसभा के सांसद और राज्यसभा में विपक्ष के नेता रहे.

ज़रूर पढ़ें