BHU में बच्चों को भाया पीएम मोदी का भोजपुरिया अंदाज, तालियों से गूंज उठा हॉल, देखें Video
BHU: पीएम नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी हैं. वाराणसी दौरे पर पीएम मोदी ने शुक्रवार बीएचयू के एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी का भोजपुरिया अंदाज देने को मिला है. उन्होंने वाराणसी में संसद संस्कृत प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे. कार्यक्रम में पीएम मोदी का भोजपुरिया अंदाज भी देखने को मिला.
पीएम मोदी ने कहा, ‘काशी वासियों आप भी तो जानते हैं कि हम सब तो निमित्त मात्र हैं, काशी में करने वाले तो महादेव हैं. जहां महादेव के कृपा हो जाला ऊ धरती अपने ऐसे ही समृद्ध हो जाले. काशी तो संवरने वाला है. रोड भी बनेंगे, ब्रिज भी बनेंगे, भवन भी बनेंगे लेकिन मुझे तो यहां जन जन को संवारना है, हर मन को संवारना है और एक सेवक बनकर संवारना है, साथी बनकर संवारना है.’
महादेव की नगरी काशी में पीएम मोदी का भोजपुरिया अंदाज, देखिए प्रधानमंत्री ने क्या कहा…@PMOIndia @narendramodi #PMModi #BHU #BJP #VaranasiVisit #VistaarNews pic.twitter.com/mgI8zQliXW
— Vistaar News (@VistaarNews) February 23, 2024
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘अगले पांच वर्षों में देश इसी आत्मविश्वास से विकास को नई रफ्तार देगा, देश सफलताओं के नए प्रतिमान गढ़ेगा और ये मोदी की गारंटी है. हमारे ज्ञान, विज्ञान और आध्यात्म के उत्थान में जिन भाषाओं का सबसे बड़ा योगदान रहा है, संस्कृत उनमें सबसे प्रमुख है. नई काशी नए भारत की प्रेरणा बनकर उभरी है.’
हर रिवाज के लोग काशी आकर बसे-पीएम मोदी
उन्होंने कहा, ‘काशी तमिल संगमम और गंगा पुष्करालु महोत्सव जैसे एक भारत श्रेष्ठ भारत अभियानों का भी विश्वनाथ धाम हिस्सा बना है. पूरे देश से और दुनिया के कोने-कोने से भी ज्ञान, शोध और शांति की तलाश में लोग काशी आते हैं. हर प्रांत, हर भाषा, हर बोली, हर रिवाज के लोग काशी आकर बसे हैं. जिस स्थान पर ऐसी विविधता होती है, वहीं नए विचारों का जन्म होता है.’
ये भी पढ़ें: Lasya Nanditha Died: BRS MLA लस्या नंदिता की सड़क हादसे में मौत, KCR ने जताया शोक
वहीं इसी कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने कहा, ‘काशी एक नए रूप में सामने आई है. आपने कल रात्रि में 11 बजे पहली बार किसी प्रधानमंत्री को अपने संसदीय क्षेत्र में एक-एक विकास कार्य का अवलोकन करते हुए देखा होगा.’
इस कार्यक्रम के बाद पीएम मोदी BHU में छात्रों के बीच गए. यहां उन्होंने सांसद संस्कृत प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार विजेता और अन्य छात्रों के बीच जाकर उनका अभिवादन किया.