Budget 2025: पटना IIT का विस्तार, मखाना बोर्ड का गठन…मोदी सरकार ने बिहार के लिए किए ये बड़े ऐलान
Budget 2025: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज Union Budget 2025 पेश कर रही हैं. जिसपर देशभर की नजर बनी हुई है. इधर, बजट पेश होने ने पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्र की मोदी सरकार से 1.5 लाख करोड़ का बजट मांगा है. जिसके बाद बिहार की नजर इस बजट पर बनी हुई है. बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव है, जिसे लेकर यह बजट काफी अहम माना जा रहा है. लोकसभा में आज केंद्रीय वित्त मंत्री बजट पेश कर रही हैं. जिसमें मोदी सरकार ने बिहार के लिए अपना पिटारा खोल दिया है.
मखाना बोर्ड का गठन
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2025-26 में बिहार का विशेष ध्यान रखा है. सीतारमण ने बजट भाषण में बिहार में मखाना बोर्ड के गठन की घोषणा की. इसके साथ ही उन्होंने बिहार के लिए और भी कई बड़ी घोषणाएं की गई हैं.
सीतारमण ने कहा कि उत्पादन, प्रसंस्करण, वैल्यू एडिशन और मार्केटिंग में सुधार के लिए मखाना बोर्ड के गठन होगा. मखाना की खेती करने वाले किसानों के लिए बोर्ड PFO का आयोजन किया जाएगा और उन्हें प्रशिक्षण दिया जाएगा. इसके साथ ही किसानों को संबंधित सरकारी योजनाओं का लाभ भी सुनिश्चित किया जाएगा.
फूड प्रोसेसिंग पर बड़ा ऐलान
इसके साथ ही वित्त मंत्री सीतारमण ने बिहार में फूड प्रोसेसिंग यानी खाद्य प्रसंस्करण को बढ़ावा को लेकर भी ऐलान किया. उन्होंने कहा बिहार में फूड प्रोसेसिंग के लिए नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ फूड टेक्नॉलजी एंटरप्रेन्योरशिप एंड मैनेजमेंट का गठन किया जाएगा.
पटना IIT का विस्तार
इसके साथ ही पटना IIT के विस्तार को लेकर भी सीतारमण ने ऐलान किया है. साल 2014 से बिहार में शुरू हुए IIT पटना में आधारभूत संरचनाओं के विकास का ऐलान किया है. इससे IIT में अतिरिक्त छात्र पढ़ाई कर पाएंगे. पटना IIT का विस्तार किया जाएगा. हॉस्टल और अन्य आधारभूत संरचनाओं का विस्तार किया जाएगा. वित्त मंत्री ने यह भी घोषणा की है कि IIT Patna के छात्रावास की क्षमता को भी बढ़ाया जाएगा.
बिहार में नए एयरपोर्ट
इतना ही नहीं केंद्रीय वित्त मंत्री ने पूरे देश में 120 नए एयरपोर्ट का ऐलान किया है. उड़ान योजना को विस्तार देते हुए सरकार ने 10 साल में 120 एयरपोर्ट पूरे देश भर में बनाने का टारगेट सेट किया है. इसके तहत बिहार में नए फील्ड एयरपोर्ट खुलेंगे. बिहार में तीन नए एयरपोर्ट बनाए जाएंगे. इसमें पटना एयरपोर्ट को विस्तार देने की बात की गई है.
इसके साथ ही वेस्टर्न कोशी कैनाल और मिथिलांचल के लिए भी सीतारमण ने बड़ी घोषणा की. उन्होंने कहा कि वेस्टर्न कोसी कैनाल प्रोजेक्ट को वित्तीय मदद दी जाएगी.