पाकिस्तान के पेशावर में बड़ा धमाका, जुमे की नमाज अदा कर रहे लोगों को बनाया निशाना, 5 से अधिक लोगों की मौत

Peshawar Explosion: शुक्रवार दोपहर पेशावर में हुआ यह धमाका किस्साखानी बाजार की जामा मस्जिद में हुआ है. जिसमें 5 से अधिक लोगों के मारे जाने की खबर है. जबकि 30 से ज्यादा लोगों के घायल होने की बात सामने आ रही है.आज हुए इस धमाके के वक्त मस्जिद में बड़ी संख्या में लोग नमाज अदा कर रहे थे.
Peshawar Explosion

पेशावर में बड़ा धमाका

Peshawar Explosion: ट्रेन हाईजैक और पाक सेना के जवानों पर अटैक के बाद पकिस्तान में एक बड़ा धमाका हुआ है. यह धमाका पाकिस्तान के पेशावर में हुआ है. जब लोग जुमे की नमाज अदा कर रहे थे, तभी एक बड़ा धमाका हुआ. शुक्रवार दोपहर किस्साखानी बाजार की जामा मस्जिद में लोग नमाज अदा कर रहे थे. तभी ये धमाका हुआ, जिसमें 5 लोगों की मौत और 30 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है.

बताया जा रहा है कि धमाके के वक्त मस्जिद में बड़ी संख्या में लोग नमाज अदा कर रहे थे. स्थानीय प्रशासन और सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया है और राहत-बचाव कार्य जारी है. धमाके में घायल लोगों को अस्पताल ले जाया जा रहा है. अब तक किसी संगठन ने हमले ने इस धमाके की जिम्मेदारी नहीं ली है. पेशावर इससे पहले भी आतंकी हमलों का शिकार रहा है.

यह भी पढ़ें: योगी राज के मुक़ाबले नीतीश राज में ज़्यादा लोग खुश! हैपीनेस इंडेक्स में बिहार से पिछड़ा यूपी, हिमाचल और पंजाब बने अव्वल

यह एक आत्मघाती बम विस्फोट था- हमीद

केपी के पुलिस महानिरीक्षक जुल्फिकार हमीद ने एक न्यूज चैनल से कहा है कि घटना को निशाना बनाकर अंजाम दिया गया है. और रिपोर्टों से पता चलता है कि यह एक आत्मघाती बम विस्फोट था. उन्होंने कहा कि अब तक तीन से चार लोगों की मौत की खबर मिली है, जबकि 10 से 12 लोग घायल हुए हैं. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक विस्फोट स्थल पर पुलिस की टीमें मौजूद हैं और आसपास के इलाकों में तलाशी भी चल रही है. आईजी ने बताया है कि फोरेंसिक और जांच टीमों को घटनास्थल पर भेजा गया है और जिला पुलिस अधिकारी भी वहां मौजूद हैं.

ज़रूर पढ़ें