Delhi: नजफगढ़ के बाद अब मुस्तफाबाद के नाम बदलने की चर्चा, मोहन सिंह बिष्ट ने उठाई मांग
डिप्टी स्पीकर मोहन सिंह बिष्ट
LIVE: इन दिनों दिल्ली विधानसभा का सत्र चल रहा है. इसी दौरान भाजपा के नवनिर्वाचित विधायक मोहन सिंह बिष्ट, नीलम पहलवान और आरके शर्मा ने विधानसभा में मांग की है. इनका नाम बदल दिया जाए. दिल्ली विधानसभा की मुस्तफाबाद सीट से जीते मोहन सिंह बिष्ट ने कहा कि मुस्तफाबाद का नाम बदलकर ‘शिव विहार’ या ‘शिव पुरी’ किया जाए. नजफगढ़ की विधायक नीलम पहलवान ने कहा कि नजफगढ़ का नाम नाहरगढ़ कर दिया जाए. वहीं, आर के पुरम के विधायक आरके शर्मा ने कहा कि मोहम्मदपुर का नाम बदला जाए.
दिल्ली विधानसभा सत्र का आज तीसरा दिन रहा. सत्र के दूसरे दिन स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने विपक्ष के 21 विधायकों को ससपेंड कर दिया था. सत्र के तीसरे दिन विधानसभा पहुंचे विपक्ष को पुलिस ने बैरिकेटिंग कर परिसर में जाने से रोक दिया है. जिसके बाद दिल्ली विधानसभा के पास जमकर हंगामा हो रहा है. परिसर में एंट्री पर रोके जाने पर AAP विधायक और नेता प्रतिपक्ष आतिशी की पुलिकर्मियों के साथ तीखी-बहस हो गई.
इस दौरान आतिशी ने पुलिसकर्मियों से पूछा कि उन्हें विधानसभा में प्रवेश क्यों नहीं करने दिया जा रहा है, जिस पर पुलिस की तरफ से जवाब आया कि उन्हें स्पीकर ने आदेश दिया है कि AAP विधायकों को न घुसने दिया जाए.
बिहार में 26 फरवरी को कैबिनेट विस्तार किया गया. 7 नए मंत्रियों ने राज्यभवन में मंत्री पद की शपत ली. अब आज नीतीश कैबिनेट में शामिल हुए सात नए मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक, बीजेपी कोटे से शामिल सभी मंत्रियों को उनके विभाग सौंप दिए गए हैं. इसके साथ ही, नए मंत्रियों को सौंपे गए विभागों को लेकर आधिकारिक नोटिफिकेशन भी अब सामने आ गया है.
वहीं, कई पुराने मंत्रियों के विभाग भी बदले दिए गए हैं. जिन मंत्रियों के पास पहले एक से अधिक विभागों की जिम्मेदारी थी , उनके हिस्से से विभाग निकाल कर नए मंत्रियों को सौंपा गया है.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए बने रहे विस्तार न्यूज के साथ