रणवीर अल्लाहबादिया को बड़ी राहत, सुप्रीम कोर्ट ने शो ऑन एयर करने की दी छूट
रणवीर अल्लाहबादिया
यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया ने सुप्रीम कोर्ट से गुहार लगाई थी कि उन्हें शो ऑन एयर करने की छू दी जाए क्योंकि इससे 280 लोगों की जीविका जुड़ी हुई है. इस मामले में कोर्ट ने सुनवाई करते हुए यूट्यूबर की ये अर्जी स्वीकार कर ली है.
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले आज नीतीश सरकार का आखिरी बजट पेश किया जा रहा है. बिहार के वित्त मंत्री और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी इसे पेश कर रहे हैं. सरकार में रहते हुए यह सम्राट चौधरी का दूसरा बजट है. बजट 3.17 लाख करोड़ रुपए का पेश किया जा रहा है. यह पिछले बजट से करीब 38 हजार करोड़ ज्यादा है.
विधानसभा में बजट पेश होने से पहले विपक्ष ने जमकर हंगामा किया. राजद विधायकों ने विधानसभा परिसर में विरोध प्रदर्शन किया. सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले माले के विधायकों ने आरक्षण को लेकर परिसर में प्रदर्शन किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात दौरे पर हैं. इस दौरान सोमवार सुबह को उन्होंने विश्व वन्यजीव दिवस के अवसर पर जूनागढ़ जिले के गिर वन्यजीव अभयारण्य में जंगल सफारी का आनंद लिया. सोमनाथ से लौटने के बाद PM ने सासण में वन अतिथि गृह ‘सिंह सदन’ में रात्रि विश्राम किया. इसके बाद आज सुबह-सुबह वह जंगल सफारी के लिए निकल गए. उनके साथ कुछ मंत्री और वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे. इस दौरान पीएम मोदी ने शेर की तस्वीरें खींची और जंगल सफाई का आनंद लिया.
इधर, सुप्रीम कोर्ट में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों यानी EVM के वेरिफिकेशन के लिए पॉलिसी बनाने की मांग वाली याचिका पर आज सुनवाई होनी है. इसे लेकर एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) ने इसके लिए याचिका लगाई है. ADR की इस याचिका के मुताबिक EVM के वेरिफिकेशन के लिए चुनाव आयोग की तरफ से बनाए गए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर (SOP) सुप्रीम कोर्ट के फैसले से मेल नहीं खाते हैं.
इस याचिका पर 11 फरवरी को पिछली सुनवाई हुई थी. पिछली सुनवाई में CJI संजीव खन्ना और जस्टिस दीपांकर दत्ता की बेंच ने कहा था कि EVM का डेटा रिलोड या डिलीट न तब तक नहीं होगा जब तक सुनवाई पूरी नहीं होती है.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए बने रहे विस्तार न्यूज के साथ