MSME क्षेत्र पर वेबिनार को पीएम मोदी ने किया संबोधित, बोले-आज 14 सेक्टर्स को PLI योजना का फायदा मिल रहा
PM Modi
मंगलवार, 4 मार्च को महाराष्ट्र कैबिनेट के मंत्री धनंजय मुंडे ने इस्तीफा दे दिया. धनंजय मुंडे के PA ने सीएम देवेंद्र फडणवीस को उनका इस्तीफा सौंपा. मुंडे के सहयोगी वाल्मिक कराड के ऊपर सरपंच संतोष देशमुख की हत्या का आरोप है.
जिसके बाद मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मुंडे को मंत्री पद से इस्तीफा देने के लिए कहा. इस्तीफे की खबर आने के बाद फडणवीस ने कहा कि मुंडे ने अपना इस्तीफा मुझे सौंप दिया है. मैंने उनका इस्तीफा मंजूर कर आगे की कार्रवाई के लिए उसे राज्यपाल को भेज दिया है.
इधर, आज सुप्रीम कोर्ट में आपराधिक छवि के सांसदों-विधायकों के चुनाव लड़ने पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई होगी. पिछली सुनवाई 10 फरवरी को हुई थी. कोर्ट ने केंद्र सरकार और चुनाव आयोग से इस पर 3 हफ्ते में जवाब मांगा था.
तब SC ने कहा था कि केंद्र सरकार और EC तय समय में जवाब नहीं भी देते तो वे मामले को आगे बढ़ाएंगे. दोषी नेताओं के चुनाव लड़ने पर सिर्फ छह साल का बैन लगाने का कोई औचित्य नहीं है.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए बने रहे विस्तार न्यूज के साथ