‘Waqf Bill के विरोध में वही, जिन्होंने कब्जा किया’, किरेन रिजिजू बोले- सदन में होगी विस्तार से चर्चा

Waqf Bill: मुरादाबाद के ईदगाह मैदान में नमाज के दौरान यह हंगामा हुआ है. नमाज को लेकर विवाद होने पर लोगों ने विरोध किया और पुलिस से नोकझोंक हुई.
Kiren Rijiju

किरेन रिजिजू

Waqf Bill: वक्फ संशोधन विधेयक (Waqf Amendment Bill) का देशभर में विरोध किया जा रहा है. इस विरोध प्रदर्शन को विपक्षी पार्टियां अपना अपना समर्थन दे रहीं हैं. इसी बीच वक्फ बिल पर भारत के अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि वक्फ बिल को लेकर कुछ लोग गुमराह कर रहे हैं. लोगों को सोच समझ कर बोलना चाहिए.

उन्होंने पर अपनी प्रतिक्रिया साझा करते हुए कहा- ‘आजादी से पहले से वक्फ है और आजादी से पहले भी संशोधन हुआ. वक्फ बिल को लेकर जानकर विरोध हो रहा है. ये बिल देश के लिए अच्छा बिल है. मुसलमान के एक वर्ग ने वक्फ के संपति पर कब्जा कर रखा है. इसलिए विरोध कर रहे हैं. वक्फ बिल में कोई गैर संवैधानिक प्रावधान नहीं है. सबको मिलकर इस बिल का समर्थन करना चाहिए.’

ईद के मौके उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में नमाजियों ने जमकर हंगामा किया. मुरादाबाद के ईदगाह मैदान में नमाज के दौरान यह हंगामा हुआ है. नमाज को लेकर विवाद होने पर लोगों ने विरोध किया और पुलिस से नोकझोंक हुई. मिल रही जानकारी के मुताबिक, कुछ नमाजियों को रोक दिया गया था. जिसके चलते भीड़ नाराज हो गई और हंगामा करने लगी. स्थिति को संभालने के लिए पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को नियंत्रित किया.

आज देशभर में Eid-ul-Fitr मनाया जा रहा है. इसे लेकर अलग-अलग मस्जिदों और ईदगाहों में ईद की नमाज अदा करने का समय अलग-अलग है. लखनऊ के ऐशबाग ईदगाह में महिलाएं भी नमाज अदा कर सकेंगी.

वहीं, उत्तर प्रदेश में सड़क पर नमाज पढ़ने से रोक लगा दी गई है. इसे लेकर पुलिस-प्रशासन अलर्ट पर है. इस पर इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (IEMC) के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा ने रविवार को कहा था- ‘मैं कहीं पर भी खड़े होकर नमाज पढूंगा. देखता हूं मुझे कौन रोकता है. यह मेरा भी देश है.’ इसके साथ ही इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया (ICI) ने सड़क पर नमाज न पढ़ने की अपील की है.

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए बने रहे विस्तार न्यूज के साथ…

1 of 1
1 of 1

ज़रूर पढ़ें