लोकसभा में पारित हुआ Waqf Amendment Bill, पक्ष में 288 और विपक्ष में पड़े 232 वोट

विपक्ष की तरफ से कल्याण बनर्जी, अखिलेश यादव, गौरव गोगोई, पप्पू यादव और जियाउर्रहमान बर्क ने चर्चा में भाग लेते हुए इस बिल को असंवैधानिक और मुस्लिम हित के खिलाफ बताया.
Waqf amendment bill

संसद

Waqf Amendment Bill: वक्फ संशोधन बिल को लेकर पिछले कई दिनों से विरोध प्रदर्शन किया जा रहा था. इसी बीच बुधवार को लोकसभा में अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने वक्फ संशोधन विधेयक पेश किया. करीब 12 घंटे की मैराथन चर्चा के बाद सदन में वोटिंग की प्रक्रिया शुरू हुई. इस दौरान कई विपक्षी सदस्यों के संशोधन को ध्वनि मत से खारिज कर दिया गया. वहीं कुछ पर मत विभाजन भी कराया गया. इसके बाद बिल को पारित करने पर वोटिंग हुई. इस दौरान पश्र में 288 वोट पड़े जबकि, विपक्ष में 232 वोट पड़े. इस तरह लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पारित हो गया है.

वोटिंग के दौरान असदुद्दीन ओवैसी, केसी वेणुगोपाल, गौरव गोगोई, इमरान मसूद, सौगत राय, अरविंद सावंत और केसी प्रेमचंद्रन के प्रस्ताव खारिज कर दिए गए.

रिजिजू ने वक्फ संशोधन बिल 2024 को लोकसभा में पेश किया, जिसके बाद दोपहर 12 बजे से बिल पर 8 घंटे की चर्चा हुई, लेकिन इसके बाद चर्चा को बढ़ाकर 10 बजे रात तक और फिर सदन की कार्यवाही खत्म होने तक बढ़ा दिया गया.

सरकार की तरफ से किरेन रिजिजू, रवि शंकर प्रसाद, ललन सिंह, संबित पात्रा, अनुराग ठाकुर, गृह मंत्री अमित शाह और जगदंबिका पाल समेत कई नेताओं ने चर्चा में भाग लिया और बिल का समर्थन किया. गृह मंत्री अमित शाह ने बिल का समर्थन करते हुए, “एक और गलतफहमी फैलाई जा रही है कि यह विधेयक पूर्वव्यापी प्रभाव से लागू होगा. जब आप इस सदन में बोलें तो ज़िम्मेदारी के साथ बोलें. विधेयक में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि विधेयक पारित होने पर सरकार द्वारा अधिसूचना जारी किए जाने के बाद कानून लागू होगा. कोई पूर्वव्यापी प्रभाव नहीं है.”

वहीं विपक्ष की तरफ से कल्याण बनर्जी, अखिलेश यादव, गौरव गोगोई, पप्पू यादव और जियाउर्रहमान बर्क ने चर्चा में भाग लेते हुए इस बिल को असंवैधानिक और मुस्लिम हित के खिलाफ बताया.

वहीं AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने लोकसभा में अपने भाषण के दौरान वक्फ संशोधन विधेयक की कॉपी फाड़कर अपना विरोध जताया. ओवैसी ने कहा कि ये बिल मुस्लिमों को जलील करने के लिए लाया गया है.

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए बने रहे विस्तार न्यूज के साथ…

🔴LIVE : मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ की आज की बड़ी खबरें। CG News | MP News | Vistaar News
1 of 1
1 of 1

ज़रूर पढ़ें