वक्फ संशोधन बिल पर खुद लें फैसला, सुनें अपने अंतर आत्मा की आवाज- विरोध करने के बाद अब BJD का यूटर्न
संसद
आज राज्यसभा सभा में वक्फ संशोधन बिल पेश किया. बीती देर रात लोकसभा में बिल को पारित किया गया. बिल पर वोटिंग से पहले 12 घंटे से ज्यादा समय तक चर्चा हुई. इसके बाद वक्फ संशोधन बिल 2024 लोकसभा में वोटिंग के जरिए पास हो गया. 288 सांसदों ने पक्ष में, 232 ने विपक्ष में वोट डाला.
ऊपरी सदन में बिल पेश होने से पहले सोनिया गांधी ने गुरुवार को कांग्रेस पार्लियामेंट्री पार्टी (CPP) की बैठक में कहा कि केंद्र सरकार ने वक्फ संशोधन बिल को लोकसभा में जबरन पारित करवाया है. यह विधेयक संविधान पर एक हमला है. सोनिया ने आगे कहा- ‘मोदी सरकार देश को रसातल में ले जा रही है. वह संविधान को ध्वस्त करना चाहते हैं. संविधान केवल कागजों पर रह जाएगा.’
अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने इसे पेश किया था. किरेन रिजिजू ने इसे उम्मीद (यूनीफाइड वक्फ मैनेजमेंट इम्पावरमेंट, इफिशिएंसी एंड डेवलपमेंट) नाम दिया है. बिल को केंद्र की सरकार में शामिल TDP, JDU और LJP ने अपना समर्थन दिया है.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए बने रहे विस्तार न्यूज के साथ…